पाली- संपूर्ण सीरवी समाज, क्षत्रिय सीरवी समाज, अखिल भारतीय सीरवी समाज, द्वारा पाली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लांबिया मैं करोड़ों रुपए की लागत से सीरवी समाज भवन बनाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरवी समाज के भक्त शिरोमणि संत गुला राम जी की असीम कृपा से सीरवी समाज का ऐतिहासिक भवन पाली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लांबिया में बनाया गया सीरवी समाज के कमेटी के मेंबर द्वारा बताया गया कि आई माता की कृपा एवं भक्त शिरोमणि संत गुला राम जी की असीम कृपा से पाली जिले के ग्राम लांबिया की ऐतिहासिक धन्य धरा पर सीरवी समाज का भवन बनाया गया संपूर्ण सीरवी समाज अखिल भारतीय महासभा द्वारा ग्राम के मुख्य चौराहे पर 5 बीघा जमीन आवंटित करके सीरवी समाज भवन बनाया भवन के ठीक सामने संत गुला राम जी की समाधि बनी हुई और इस समाज भवन की मुख्य विशेषता के तौर पर सीरवी समाज का संपूर्ण भारतवर्ष का हर व्यक्ति को ठहरने की व्यवस्था की गई सीरवी समाज भवन पाली जिले में दूसरे स्थान पर ऐतिहासिक भवन इससे पहले पाली जिले के ग्राम डायलाना में जीजी वड़ मैं इसी प्रकार सीरवी समाज भवन एवं मां आई माता का मंदिर बना हुआ सिरवी इंडिया परिवार के संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सीरवी समाज भवन में शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए समाज विचार कर रही जिसमें इस समाज भवन में सिरवी शिक्षण संस्था कॉलेज की स्थापना की जाए सीरवी कुल में जन्मे भक्त शिरोमणि गुला राम जी ग्राम लांबिया मैं आज से 54 वर्ष पहले समाधि ली आज इन शिरोमणि भक्तों की असीम कृपा से इसी ग्राम में सीरवी समाज का ऐतिहासिक भवन बनाया गया सीरवी समाज संपूर्ण भारत मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के संपूर्ण सीरवी समाज के भामाशाह इस समाज भवन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया ग्राम लांबिया के सीरवी समाज द्वारा ऐतिहासिक कदम के तौर पर अपना समाज ही नहीं संपूर्ण पाली जिले में अपना ग्राम का नाम रोशन किया इस प्रकार के सीरवी समाज का भवन जिले में डायलाना छोड़कर किसी भी गांव या शहर में नहीं बना हुआ लेकिन सौभाग्य प्राप्त किया ग्राम लांबिया के संपूर्ण सीरवी समाज एवं संपूर्ण भारतवर्ष के सीरवी समाज के भामाशाह ने जिन्होंने महत्वपूर्ण सहयोग दिया और समाज का नाम किया रोशन
प्रेषक:- नेना राम सीरवी