मध्य प्रदेश : लॉक डाउन में समय का सदुपयोग कर इंदौर के कोंचिंग संचालक विकास सीरवी गाँव मे विद्यार्थियों को निःशुल्क सॉफ्ट स्किल और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के गुर सिखा रहे हैं। सीरवी ने इंदौर में एक कोंचिंग संचालक होकर लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से गाँव मे हैं। जो विद्यार्थी इंदौर आकर पढ़ाई नही कर पाते है। उनके लिये गाँव के ही बगीचे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बगीचा परिसर बड़ा होने से सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा हैं।
चौधरी ने बताया प्रशिक्षण निःशुल्क होकर कॉलेज स्तर के कोई भी विद्यार्थी आकर ले सकते है। इस प्रशिक्षण से व्यक्तिगत स्किलस और अंग्रेजी भाषा बेहतर होकर आगे चलकर किसी भी सेक्टर में अच्छी जॉब आसानी से मिल सकेंगी। मंगलम गॉर्डन में शाम को प्रतिदिन 05 बजे से 6:30 बजे तक रोजाना प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्र अनिल मोलवा ने बताया कक्षा में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है और साथ ही अंग्रेजी भी पढ़ाई जा रही है
प्रेषक:- मनोज काग कुक्षी मध्यप्रदेश