महाराष्ट्र । कोरोना महामारी को हराने के लिए प्रधानमंत्री मोदीजी ने देश मे 21 दिनों के लॉक-डाउन की घोषणा की और 21 दिनों तक लोगो से घर से बाहर नही निकलने की अपील की थी। स स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगो को हुई जो रोज कमाते और रोज खाते थे। ऐसे में इन लोगो का सहारा बने समाजसेवी धनराज जी चौधरी।धनराज जी चौधरी कल्याण में अपना व्यवसाय करते है और वर्तमान में वो केंद्रीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्य भी है। लॉक-डाउन की घोषणा के बाद कल्याण में गरीबो और जरूरतमन्द लोगो के लिए 50 किट अन्नदान वितरित किये और साथ में लॉक-डाउन में फंसे लोगो के लिए खाने का इंतजाम भी किया। समाजसेवी धनराज जी चौधरी के द्वारा इस मानवीय सेवा हेतु दी गयी उपस्थिति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
धनराज जी चौधरी के जज्बे को सलाम। इनकी तरह समाज के सभी सक्षम लोगो को आगे आना चाहिए और इस कोरोना महामारी में गरीब और जरूरतमंद लोगो की सेवा करने का आनंद लेना चाहिए।
न्यूज़:- ये जानकारी रमेश सीरवी (कोटवाल), चाणोद के द्वारा दी गयी।