पाली रानी- हैदराबाद के व्यवसायी ने पाली जिले के खिवाड़ा शहर के आसपास के गांवों मे निवास कर रहे गरीब परिवार के लिए सहयोगी बने भामाशाह । श्री महेंद्रकुमार पुत्र स्व. श्री देवारामजी देवड़ा गजनीपुरा वाले ने कहाँ की कोविड 19 कोरोना वायरस की महामारी के लिए सरकार द्वारा किया गया लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने वाले गरीबों ओर जरुरतमंद लोगो के लिए सहयोग किया गया। उनहोंने रानी प्रधान नवरतन जी चौधरी से फोन पर बात करके ऐसे जरुरतमंद लोगो राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई , जिनके पास ओर कोई सहारा नही है। महेंद्रकुमार देवड़ा ने रानी प्रधान नवरतन चोधरी से सम्पर्क कर 37000 रुपये की रानी प्रधान भेज दी गई । नवरतन जी चौधरी ने तुरंत राशन सामग्री के लिए गेंहू का आटा, तेल, शक्कर चाय पति, नमक, आदि सामग्री मंगवाकर पूरे 100 बैग तैयार किये गये। इस कार्य को सफल बनाने के लिए रानी प्रधान नवरतन जी चौधरी, सिवास गांव के सरपंच फुसाराम जी चौधरी, उप सरपंच राकेश जी, व कैलाशजी, पुनारामजी, जमाल खाॅ, सलीम खाॅ, ने तन-मन से ऐसे जरुरतमंद लोगो को राशन सामग्री देकर खुशी जाहिर की नवरतन जी चौधरी का कहना है कि ऐसे ओर कोई दानदाता है तो मुझे सम्पर्क कर सकते हैं में ये कार्य करने के लिए समय दे सकतीं हु। यह जानकारी खंगारराम मुलेवा हयातनगर द्वारा दी गई।