महाराष्ट्र /पुणे | श्री आईजी फाउंडेशन संस्था की और से पुणे शहर में जरूरतमंद को मास्क बांटे गए है। प्रकाश सीरवी, ने बताया कि उनकी संस्था ने कोरोना से बचने के लिए 3000 हजार मास्क बनवाए हैं। प्रवीण सीरवी ने कहाबावधान में गणपति के मंदिर के पास में मेन रोड पर कैंप लगाया था। जोकि समय समय पर जरूरमंद लोगों को सहयोग करते रहते हैं। इसी कड़ी के तहत अब कोरोना वायरस से बचाव की खातिर लोगों में सैनेटाईजर व मास्क बांटकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भी मास्क बांटे उनकी ओर से रिकशा चालकों, आटो चालको, रेहड़ी वालों में यह बांटे गए। इस मौके पर प्रकाश खिमाराम सीरवी, प्रवीण सीरवी, भरत सीरवी, आदि मौजूद थे।