सीरवी गहलोत शाखा का उद्भव :–
गहलोत – अबुल फजल, कर्नल टाड और डा. भण्डारकर के विचारों को कपोल कल्पना बताते हुए ठाकुर ईश्वर सिंह मडाढ लिखते हैं कि गहलोत विशुद्ध सूर्य वंशी क्षत्रिय हैं | इनके झंडे पर तथा प्राचीन सिक्कों पर सूर्य का चिन्ह होना, और उस पर (सूर्याय: नम:) लिखा होना इस मत को प्रमाणित करते हैं | यह वंश भगवान राम के पुत्र लव का वंश हैं | राजपूत वंशावली पृष्ठ ४७