गुम्मिडिपूंडी, ( चैन्नई ) श्री आईमाता जी वडेर प्रागंण मे सीरवी समाज ट्रस्ट गुम्मिडिपूंडी के तत्वावधान मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुजारी पंडित जी के सानिध्य में विधिविधान से सोमवार की रात्रि में शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया।
मंगलवार को माता जी की पूजा अर्चना एवं आरती में सभी सदस्य एवमं महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया।तत्पश्चात नवजात बच्चों को ढूढ़ने का कार्यक्रम साथ मे डी जे कि साउंड पर नृत्य किया गया। ढूंढ वालो कि तरफ से नास्ता पानी का दौर भी चलता रहा। होली के रंगों में नीला, पिला, हरा, लाल, गुलाबी, कच्चा-पक्का रंग गुलाल से
महिलाएं ,पुरुष ,युवा, बच्चों, ने होली के रंगों से होली खेलने का भरपूर आनंद लिया। महिलाओं का ग्रुप अलग था पुरुष युवाओं का ग्रुप अलग कुछ रंगों से बचने के लिए इधर उधर छुप रहे थे पर किसी को छुपने नही दिया सबको पकड़ पकड़ कर किया सत्तरंगी कलर जो अगले होली तक याद रहेगा । होली का पर्व मंगलवार को उल्लासपूर्ण एवमं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
*प्रेषक:- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाईट* प्रस्तुति :- प्रतिनिधि धन्नाराम सीरवी परिहारिया