अटबड़ा(सोजत) शनिवार 8 मार्च- सत्यम इन्टरनेशनल स्कुल स्थानिय विधालय का एक नई पहल का वार्षिकोत्सव उडा़न 2020 हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर विधालय के नन्हें नन्हें विधार्थियो ने अधिकाधिक सख्या में भारत की विभिन्न संस्कृति एवं एकता की विशेषताओं की मनमोहक प्रस्तुतियो की उडान भरी । उडा़न वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता श्री मान बसंत कुमार जी सीबीईओ सोजत ने करते हुए बताया की उडा़न जैसे उत्सव विधार्थियो का शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक विकास भी प्रदान करता है।आप द्वारा विधालय के प्रतिभाशाली विधार्थियो को पुरस्कृत भी किया गया।
उडा़न उत्सव में विशेष अतिथि के रूप में
श्री मती निरमा जी गहलोत सरपंच महोदया ग्राम पंचायत अटबड़ा ।
श्री मती ममता जी कवंर उप प्रधान साहिबा सोजत ।
श्री मान ओम अमृत जी प्रजापति तहसील दार सुमेरपुर ।
श्री मान गणपत सिहं जी राजपुरोहित रिटा. प्रधानाचार्य ।
श्री मान मोहनलाल जी बर्फा प्रधानाध्यापक राजकिय बालिका विधालय अटबड़ा ।
श्री मान विरेन्दर सिहं जी लखावत प्रिसिपल इम्मानु अल पब्लिक स्कुल सोजत सीटी ।
श्री मान मोहनलाल जी आगलेचा अध्यक्ष काॅपरेटिव सोसयटी अटबड़ा ।
श्री मान दिलीप जी चौधरी अध्यक्ष अटबड़ा ग्राम विकास समिति।
श्री मान किशनाराम जी चौधरी डायेरेक्टर राज पब्लिक स्कुल सी. से. स्कुल सोजत सीटी ।
श्री मान चिकित्सक देवेन्दर चौधरी चिकित्सालय सोजत सीटी
श्री मान डॉ. दिनेश जी सोलंकी सर्जन ट्रोमा सेन्टर बिलाड़ा एवं समस्त ग्राम के गणमान्य नागरिक तथा अभिभावक गण मोजुद रहे
संस्था के प्रबंधक श्री मान माधव सिहं सीरवी एवं श्री मान ओमप्रकाश जी सोलंकी प्रधानाचार्य ।
ये जानकारी सत्यम इंटरनेशनल स्कूल अधयापिका श्रीमती नीतू सीरवी ने दी।
समाचार संवाददाता:- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम प्रतिनिधि राजेंद्र सीरवी चेन्नई।