सीरवी समाज विकास मंडल कलमबोली पनवेल व सीरवी स्पोर्ट्स कलब कलमबोली की तरफ से सीरवी समाज शुटिंग वालीबाल प्रतीयौगीता 2020 सीजन 6

सीरवी समाज विकास मंडल कलमबोली पनवेल व सीरवी स्पोर्ट्स कलब कलमबोली
की तरफ से
सीरवी समाज शुटिंग वालीबाल प्रतीयौगीता 2020 सीजन 6
1/3/20 रविवार
नवी मुंबई कप महाराष्ट्र
का आयोजन आईजी मैदान काकाजी वाङी नयु पनवेल मे समपन हूआ जिसमे बाजी मारी विजेता रही टिम GDS खारघर नवी मुंबई उपविजेता टीम डोमबेवली सीरवी तिसरे विजेता बने टिम कलमबोली सीरवी व चोथे विजेता बने टिम आईजी ठाणे
ऐक दिन का आयोजन समाज की तरफ से सफल आयोजन समपन हुआ सुबह वडेर कमेटी के अध्यक्ष साहब श्री टिकमरारजी व सचिव कालूरामजी व कोषाध्यक्ष बाबुलालजी व समाज सेवी धनराजजी व रामलालजी व किशोरजी व ढगलारामजी व समस्त सदस्य गण व सहलाकार मंडल की देखरेख मे सुबह माताजी की आरती हुऐ विधी विधान के साथ राष्ट्र गान के साथ आगाज हूआ ओर स्थानय बचिछयो द्ववारा माताजी कै गाने पर नृत्य किया गया जिसमे सभी खिलाड़ी भी नाचने का आनंद लिया ओर महाराष्ट्र की सभी 30 टिमो ने भाग लिया मुंबई नवी मुंबई पुणे की टिमो ने भाग लिया राष्ट्र गान के बाद परेड की गयी अपने अपने दल के साथ ओर आयोजन की शुरूवात श्री किशोर भाई व टिकमरामजी व धनराजजी व समाज के बुजुर्गों के साथ मैदान की पुजा करके आयोजन की शुरूवात बङे धुम धाम से की गयी दोपहर होते ही स्थानय नगर सेवक व महापोर व आकुली गांव के समाज सेवक व नगर सेवक व स्थानय विधायक साहब श्री प्रशांत दादा ठाकुर आयोजन मे पधारे ओर समाज की तरफ से राजस्थानी परमपरा से सापा पगङी श्री फल व सोल से सभी का स्वागत किया कमेटी द्ववारा ओर बाहर से सभी पधारे हुऐ वडेरो के प्रतिनीधि यो का स्वागत किया गया स्टेज पर
प्रमोदजी . अमरचंदजी .खारघर वगतारामजी सिरवणे जे के राठोङ जी कोपरखेरणे नगराजजी अशोकजी खारघर दिनेशजी सुरेशजी ठाणे तेजारामजी बदलापूर ओर भी बाहर से पधाये सभी महानुवभवो का स्वागत किया गया
ईस बिच महिलामंडल कलमबोली पनवेल व बचिछयो का भी थरो वालीबाल रखा जिसमे सभी ने खेल का आनंद लिया ओर दिन भर महिलामंडल युवा मंडल कलमबोली पनवेल व खेल परिवार कलमबोली के सभी भाइयो ने मेहनत की ओर ऐक सफल आयोजन मे महत्वपूर्ण भुमिका निभाई
श्रीमानजी हुकमाराम जी पुणे से पधारे उनका भी स्वागत कीया गया दिन भर का प्ररोगराम यू टियूब लाईव किया गया ओर जो भी आयोजन मे भामाशाह बने उनका भी स्वागत किया गया कमेटी द्ववारा सभी विजेता उपविजेता तिसरे.विजेता व चोथे विजेता आने वाली सभी टिमो समाज की तरफ से समान व कप मोमेंटो दिया गया ओर भाग लेने वाले सभी खिलाङीयो को मेडल दिया गया ओर आयोजन मे जरसी के भामाशाह कलमबोली वडेर व संगम ईलेकटीकलस तुरभे सी ऐंड ऐन कंपनी की तरफ से सभी टिमो को जरसी वितरण की गयी
बेस्ट नेटर राहूल होमबङ डोमबैवली
बेस्ट सुटर विनोद गेहलोत gds खारघर
बेस्ट डिफेंडर गोविंद कलमबोली
बेस्ट युवा खिलाड़ी प्रकाश कलमबोली
मैन ओफ दा सीरीज प्रकाश गेहलोत खारघर पकिया भाई
बेस्ट कोमेंनटेटर मोहन भाई झाला गेहलोत मलाड व हरिश सिंदरा ठाणे बेस्ट रेफरी जसराजजी सेपटा खारघर . दिनेशजी गेहलोत ठाणे उमेदजी काग डोमबैवली सोहन भाई सैणचा नालासोपारा अशोकजी गेहलोत खारघर सभी को समाज की तरफ से समानित किया गया सीरवी स्पोर्ट्स कलब कलमबोली
ढगलजी . घिसारामजी . भरत जगदीशजी रूगजी जगदीशजी आसारामजी सुरेश प्रवीण नरेंद्रजी भंवरलालजी . तारीख तेजारामजी डुंगर पोकरजी कानारामजी सागर मनिष गोविंद
आयोजन को सफल बनाने मे सीरवी खेल परिवार कलमबोली व महाराष्ट्र की खेल कमेटी ने दिन रात ऐक करके सफल बनाया खेल मंत्री कलमबोली के ढगलजी को बधाई व धनियावाद दिया व कमेटी के सभी पदाधिकारी यो व सदस्य गण व सहलाकार मंडलो को व महिलामंडल व युवा मंडल को धनियावाद दिया सीरवी खेल.परिवार.महाराष्ट्र की तरफ प्रकाश के गेहलोत
समाज मे ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहे जिसे भाईचारा बना रहे समाज मे खेलौ की तरह जागरूकता बनी रहे ओर युवा सही दिशा मे जाये
खेलेगा तो फिट रहेगा

Recent Posts