बरोड़, पाली,राजस्थान से जर्मनी तक का सफर
डॉ. मांगीलाल सीरवी पिता श्री मान अचलाराम , इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड रिसर्च , गांधीनगर , गुजरात मैं फिजिक्स डिपार्टमेंट मैं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत की तरफ से हार्दिक बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामनाये करते है।
पाली, राजस्थान:- ग्राम बरोड़ , तहसील देसूरी जिला पाली राजस्थान के बहुत ही साधारण परिवार मैं जन्मे डॉ मांगीलाल सीरवी ने अपनी शूरुवाती स्कूली शिक्षा अच्छे अंको से पूर्ण करके अपने स्नातक की पढ़ाई BSc लछू मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, JNVU जोधपुर राजस्थान से की है। डॉ. सीरवी ने अपने स्नातकोत्तर की पढ़ाई MSc यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान से पूर्ण की उसके बाद डॉ सीरवी ने इंडिया लेवल टेस्ट गेट तथा नेट जैसे परीक्षाओ को बहुत अच्छे से नुम्बरो से क्लियर किया जिसे उन्हें देश के सबसे अच्छे रिसर्च इंस्टिट्यूट, इंस्टिट्यूट फॉर प्लाज्मा रिसेर्च गांधीनगर से रिसर्च फ़ेलोशिप से अवार्डिड हुए और उन्होंने वहा से अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी के। डॉ. सीरवी ने अपने पीएचडी के दौरान प्लाज्मा पर कई शोध किये और अपने शोध पर ६ से जयदा शोधपत्र लिखे। आपने पीएचडी के अच्छे रिसर्च वर्क से प्रभावित होकर उन्हें जर्मनी के विख्यात रिसर्च इंस्टिट्यूट से पोस्ट डॉक् फ़ेलोशिप मिली और वहा भी उन्होंने कई शोध करके अपने शोधपत्र पब्लिश किये। शाधनो के आभाव मैं अपनी शिक्षा पूरी करके इंडिया से जर्मनी तक अपना सफलतापूवर्क यात्रा के लिए बहुत बहुत अभिनन्दन।
प्रेषक:- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम