मादुराम सानपुरा का जन्म 26/08/1981 को एक छोटे गाँव खेड़ा देव गढ़ , निम्बाज नगर जैतारण तहसील में हुआ । सानपुरा का हमेशा एक ही नारा रहा है सादा जीवन, उच्च विचार । काम के प्रति सच्ची निष्ठा ही मूल मंत्र रहा है । सबसे पहले सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम व श्री आईजी सेवा समिति तथा समाज की बहुत सी समाज सेवी संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे चुके मादुराम सानपुरा आज एक प्रसिद्ध न्यूज एजेंसी *कानून व्यवस्था दैनिक ई पेपर मैं बतौर न्यूज रिपोर्टर के तौर शामिल है । उनकी काबिलियत को देखते हुए कानून व्यवस्था न्यूज़ एजेंसी ने दक्षिण भारत के मुख्य रिपोर्टर पद दिया गया है ।सानपुरा हमेशा खेल व शिक्षा के क्षेत्र ओर नशा मुक्त जैसे कार्य में अग्रणीय रहकर समाज हित के कार्य किया व अभी भी जंहा भी सामाजिक व खेल प्रतियोगिता में समाज के खिलाड़ियों के साथ समाजी बन्धुओं को भी जागरूक करने में कसर नही छोड़ते है।व्यवसाय के साथ हमेशा समाज हित मे अच्छे कार्यों में अपना योगदान देते रहते है। वर्तमान में इन्होंने नशा मुक्त के लिए बीड़ा उठाकर जंहा भी इनको सामाजिक आयोजन व खेल प्रतियोगिता में मिलता है इस विषय पर अपने समाज को बताते रहते हैं साथ ही शरीर को स्वस्थ व फिटनेस कैसे रख सकते है इसके बारे में भी बताते है। आप एक हॉकी ,क्रिकेट व वॉलीबॉल ओर एथलीट के भी अच्छे खिलाड़ी रहे है। श्री माधुराम सानपुरा सीरवी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह जानकारी दुर्गाराम सीरवी कोयम्बतूर द्वारा दी गई
माधुराम सीरवी (सानपुरा) “कानून व्यवस्था पत्रिका” के न्यज रिपोर्टर संवाददाता पद पर नियुक्त
