मैसूरु। शहर के केआरएस रोड़ पर स्तिथ श्री आईमाता मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को श्री आईजी सेवा संघ मैसूरु के सदस्यों द्वारा वार्षिक सभा रखी गई। मीटिंग में सर्वप्रथम सभी सदस्यों द्वारा बडेर में माताजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की गई। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समाज के सभी सदस्यों व् पूर्व कार्यकारणी की मौजूदगी में सर्वसम्मति रूपाराम राठौड़ को अध्यक्ष तथा प्रकाश पंवार को सचिव चुना गया । संघ के अध्य्क्ष त्रिलोकराम परिहार द्वारा वार्षिक आय – व्यय का लेखा जोखा पेस करते हुए स्वागत भाषण दिया गया। इसके प्रचात आगामी होली पर्व को लेकर सभी सदस्यों को अवगत कराया। इस दौरान संघ के सदस्यों द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे सर्व सहमति से रूपाराम राठौड़ को अध्यक्ष के रूप में चुना गया वही प्रकाश पँवार को सचिव पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सीरवी समाज के अध्यक्ष मोटाराम सौलंकी , श्री आईजी गैर मंडल के अध्यक्ष मोहनलाल सौलंकी , मंदिर के पुजारी दौलाराम सीरवी ,पुनाराम राठौड़ सहित कही सदस्य गण उपस्तिथ रहे। यह जानकारी नरेंद्र राठौड़ ने दी
श्री आईजी सेवा संघ मैसूरु , केआरएस रोड़ की नई कार्यकारिणी का गठन राठौड़ अध्यक्ष, पंवार सचिव
