विश्वास बड़ी शक्ति है जो मनुष्य को आगे बडाती हैं — सोहनजी सोलंकी
अपना घर तो सभी बनाते हैं लेकिन मां के मंदिर केवल समर्पण भाव से बनते हैं भरोसा और विश्वास बड़ी शक्ति है जो मनुष्य को आगे बढ़ाती है सीरवी समाज का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है 250 वर्ष पूर्व हमारे पूर्वज राजस्थान से यहां आए थे केवल मां का आशीर्वाद लेकर । गुजरात में राजा कन्नड़ देव (जालौर) ने दो शर्त रखी, जिसमें एक व्यक्ति प्रति परिवार से सेना में रहेगा और दूसरा साजे से खेती करेगा ।
संस्कार को जीवन में बोना चाहिए अन्यथा दुर्गुण अपने आप ही आ जाते हैं आईजी के ग्यारह गाठ के नियम हमें पालन करना चाहिए सप्ताह में एक दिन महिलाओं को एकत्रित होकर मंदिर में आरती करनी चाहिए या महीने में एक बार बीज पर (आई चेत) कासा होना चाहिए ताकि ऊंच-नीच का भाव समाप्त होगा ।
उक्त प्रेरणा दाई उद्बोधन विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयोजक सोहनजी सोलंकी ने ग्राम दसवीं में सीरवी समाज द्वारा नवनिर्मित श्री आई माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मैं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये ।
आपने आगे कहा कि जीवन मे शांति केवल माता पिता की सेवा से ही आती है। बच्चे तुलसी के छोटे-छोटे पौधे होते हैं जो संस्कार रूपी जल से सीचे जाते हैं। प्रतिवर्ष लगभग 70 हजार हिंदू लड़कियां देश के बाजार में बिक जाती है लड़कियों को मोबाइल फेसबुक और व्हाट्सएप का आश्यक्तानुसार सदुपयोग करना चाहिए। समाज का युवा पीढ़ी नशे से बर्बाद हो रहा है, ऐसे युवा अपने जीवन में असफल हो जाते हैं । भारत की धरती पर प्रत्येक बच्चा अपने अंदर प्रतिभा लेकर पैदा होता है तो उनकी प्रतिभा को देखकर उनके जीवन के अनुसार भविष्य तय करना, अपने जीवन को श्रेष्ठ तरीके से जीना है, और उसकी जीवन की अच्छी कहानी हो। सभी एक दूसरे को सहयोग करें एक दूसरे की उन्नति से, सहयोग से ही परिवार और समाज की उन्नति होगी ।
आज हरिदास स्मारक भवन का लोकार्पण महेश्वर में 250 वर्षो बाद हुआ है , मंदिर सभी लोगों के लिए हो सभी के लिए उसके दरवाजे खुले रहे। ताकि सभी पर मांआईजी की कृपा प्रसाद का रसानंद कर सके।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि दिनेशजी चौधरी जिलाअध्यक्ष बड़वानी गोविंद भायल बिलवा (जिला महासचिव बड़वानी )मोहनजी बरफा( एलआईसी,विकास अधिकारी) कोणदा, नारायण काग ( शिक्षक ) रमेश अगल्चा (शिक्षक) ओकार वास्केल (शिक्षक) लूणाजी जिराती कलवानी , राधेश्यामजी पवार टोकी ,रामेश्वरजी चौधरी ,विजय राठौर सिंघाना.आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने श्री आई माताजी की आरती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया वही दानदाता परिवारों तथा सकल पंचों का अतिथियों द्वारा अभिनंदन किया गया ।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय नन्हे मुन्ने बाल कलाकार द्वारा देश भक्ति धार्मिक एवं सांस्कृतिक भजनों पर अपनी प्रस्तुतिया दी जिसकी सभी ने सराहना की इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन राहुल सेप्टा / राहुल काग ने किया,….!#
विजय राठौर सिघाना
स्वदेश प्रतिनिधि
दिनांक19/02/2020