मैसूरु। सीरवी स्पोर्ट क्लब एवं चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सीरवी समाज के धर्म गुरु श्री दीवान माधव सिंह जी के 77 वे जन्म दिवस के उपलक्ष पर यहाँ के जे के मैदान में श्री आईजी क्रिकेट कप 2020 का 10 वा आयोजन 2 फरवरी से शुरू हुवा। जिसका समापन्न समारोह रविवार 8 फरवरी को हुवा। श्री आईजी स्पोर्ट क्लब के अध्य्क्ष गोपाराम राठौड़ ने बताया की 7 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में मैसूरु ,मंड्या ,चामराज नगर ,कोडागु ,हासन सहित कुल 10 टीमों ने भाग लिया जिसमे 20 लीग 4 कोटर 2 सेमीफाइनल 1 फाइनल कुल 27 मैच खेले गए। शनिवार को फाइनल मुकाबला ट्रॉफी फाईटर के जी कोप्पल व आईजी स्ट्राइकर केआरएच – गायत्रीपुरम के बीच हुआ । पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी आईजी स्ट्राइकर केआरएच – गायत्रीपुरम की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 75 रन बनाये । रनों का पीछा करने उतरी ट्रॉफी फाइटर के जी कोपल की टीम 68 रन बनाकर आउट हो गई। टूर्नामेंट में बेस्ट बेटमैन व बेस्ट बॉलर का खिताब अनिल सीरवी के नाम रहा। इस दौरान केक काटकर आई पंत के धर्मगुरु दीवान माधव सिंह जी का 77 वा जन्मदिन मनाया गया स्पोर्ट क्लब के सदस्यों ने विजेता टीम को नगद राशि व ट्रॉफी के साथ नवाजा गया। समारोह में पार्षद एम सतीश , पूर्व पार्षद शिवाना ,स्पोर्ट क्लब के अध्य्क्ष गोपाराम राठौड़ ,,कर्नाटक सीरवी समाज के अध्यक्ष दुर्गाराम पवार आदि मौजूद रहे।
आईजी स्ट्राइकर केआरएच – गायत्रीपुरम रही श्री आईजी कप 2020 की विजेता
