“संघर्ष के साथ नशा मुक्ति अभियान”
14 वर्ष के संघर्ष एवं कठिन परिश्रम से नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान के तहत हुए प्रयासों से समय की मांग को देखते हुए जागरूक गणमान्यों की सोच बदल रही हैं।
दि. 10.12. 2019 को श्री आईमाता बडेर गुड़ा अखेराज की मन्दिर प्रतिष्ठा दि. 26-29 अप्रैल 2020 को लेकर देसूरी परगना के पंच मुख्यान आदि श्रीमाताजी की भैल व धर्मगुरु श्रीमान दीवान साहब को आमंत्रित करने के लिए बिलाड़ा बडेर में आये।
उस समय दीवान साहब ने मन्दिर प्रतिष्ठा के दोरान अफीम व डोडा पोस्त नही करनेकी समझाईश करने के लिए मुझे, गोपाराम पंवार, राष्ट्रीय समन्वयक अभियान को कहा ओर समझाइश भी की गयीं।
कुछ नशे के आदि लोग नशे के पक्ष में थे तो कुछ विरोध में।
लेकिन उस समय दीवान साहब के सामने समझाइश से हलचल तेज हुई और गांव में मिटिंगों को दोर शुरू हुआ।
जागरूक लोगों के काफी संघर्ष के बाद अन्त में मन्दिर प्रतिष्ठा के दौरान किसी भी प्रकार का अफीम व डोडा पोस्त का उपयोग नहीं किया जायेगा। का समय की मांग को लेकर निणर्य हुआ।
कृपया सभी लोगों से ऐसे ही संघर्ष कर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की अपील की जाती हैं। साथ ही गणमान्य
चितंन मंथन के साथ निर्णय लेकर समाज सुधार में योगदान दिरावें।
सहयोग की अपेक्षा में
अपील
गोपाराम चौधरी, पंवार
(सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता)
राष्ट्रीय समन्वयक
नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान
एवं
अध्यक्ष
सीरवी शिक्षा विकास समिति राजस्थान