सीरवी समाज नवयुवक मण्डल चाणोद ने 11वां वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज महोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया

चाणोद,पाली। सीरवी नवयुवक मंडल,चाणोद द्वारा पाली जिले की सुमेरपुर तहसील के चाणोद गाँव के हृदयस्थल में बसा सीरवी समाज का आस्था का केंद्र आईमाताजी वडेर में 11 वाँ माही-बीज महोत्सव और प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह रविवार दिनांक 26-01-2020 को अत्यंत उल्लासमय वातावरण में मनाया गया।
माही-बीज की पावन वेला में उपस्थित बंधुओ,माताओ, और बहनों ने विशेष पूजा अर्चना कर मंगल आरती की गई। उसके बाद सभी भक्तों ने सपरिवार आईमाताजी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीरवी समाज के धर्मगुरु पिरोसाहब श्रीमान रावतसिंह जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटवाल श्रीमान मुपाराम जी सीरवी उपस्थित थे।
एक शाम माँ आईजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक संत श्री सोनू महाराज के द्वारा प्रस्तुति दी गयी। भजन कलाकारों ने भक्तों को भावविभोर कर नाचने को विवश कर दिया।
मंच संचालन विनोदजी मारसा, कैलाश सीरवी और विक्रम सीरवी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को चुन्नीलाल जी पुत्र श्री स्व. नवलाराम जी के द्वारा पारितोषिक दिया गया।
इस अवसर पर सीरवी नवयुवक मंडल कार्यकारिणी के सभी सदस्य और समाज के सभी युवा कार्यकर्ताओ का योगदान रहा।
प्रस्तुति:-रमेश सीरवी कोटवाल (चाणोद)

Recent Posts