मैसूर:- 20 जनवरी, सीरवी समाज मैसूर द्वारा आयोजित *श्री आईजी कप* एकदिवसीय स्मैश वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों कि 12 टीमों ने भाग लिया। रविवार सुबह मैसूर के ओवेल ग्राउंड में श्री आईमाताजी कि वन्दना के साथ इस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में हैदराबाद, तमिलनाडु, बैंगलोर व मेजबान मैसूर कि टीमों ने अपने खेल के कौशल से सभी दर्शकों का दिल जीता।
प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में *रामापुरम, चैन्नई* कि टीम ने हैदराबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और दुसरे सेमीफाइनल में मैसूर टीम ने *पौरूर,चैन्नई* को हराया. फाइनल मुकाबले में रामापुरम चैन्नई टीम ने मेजबान मैसूर स्पाईकर को सीधे सैटो 21-17 व 21-15 से हराकर खिताब पर कब्जा किया, मेजबान टीम को उपविजेता ट्राफी से सन्तोष करना पड़ा व पोरूर, चैन्नई टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। रामापुरम चैन्नई टीम के युवा सनसनी *राकेश सीरवी सानपुरा* को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में मेजबान कप्तान मुकेश (मुकी),राजेश,राकेश,अनिल…समस्त खिलाड़ियों व स्थानीय संस्था का सराहनीय योगदान रहा। मेजबान संस्था के अध्यक्ष व सचिव ने सभी खिलाड़ियों व खेलप्रेमीयों का आभार प्रकट कर इस प्रतियोगिता का इति श्री किया।
माधुसिंह सीरवी लेरचा (चैन्नई)
प्रतिनिधि- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम.