पाली। सीरवी समाज की एक होनहार प्रतिभा ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में गोडवाड़-मारवाड़ मे परचम लहराया ।
सीरवी समाज की एक उभरती प्रतिभा के रूप में डाँ.श्रीमान राकेशजी चौधरी सुपुत्र श्रीमान तेजारामजी चौधरी निवासी बाली जिला -पाली (राज.)ने हृदय रोग विशेषज्ञ मे उपाधि प्राप्त कर सीरवी समाज का व बाली का नाम सम्पूर्ण भारत में रोशन किया। आपका जन्म 8 जुलाई 1984 में माताजी अमृत चौधरी की कोख से बाली मे हुआ। आपकी 12 वीं तक की शिक्षा राजकीय विधालयों से हुई। आपने कक्षा 12 वीं साइंस बायोलॉजी मे
81% अंक हासिल करके स्कूल टाँप किया। फिर आपने कोटा से कोचिंग करके CPMT मे अच्छी रेंक हासिल की। जिससे आपको MBBS हेतु सिविल हाँस्पीटल सुरत मिला। फिर आपका चयन MD हेतु S. N. Medical College जोधपुर मे हुआ। शीध्र ही आपका चयन DM Cardiology मे S.M .S. Medical Institute jaipur हो गया । आपने हृदय रोग विशेषज्ञ मे विशेष योग्यता हासिल करके
Heart specialist बने ।
वर्तमान में आप कृष्णा सुपर हार्ट स्पेस्लिस्ट अस्पताल जोधपुर मे कार्य ग्रहण किया। आपने इस अस्पताल में रहकर हार्ट के क्षेत्र में आपने इस अस्पताल को राजस्थान में टाँप पर लाकर रखा है। आप शुरू से ही होनहार व प्रतिभाशाली रहे हैं। आपके दो होनहार रमेश चौधरी व सुरेश चौधरी भ्राता है।जो बाली मे T. R. Diagnostic Centre चला रहे है। श्रीमान राकेश जी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनो को देता है। तथा आगे जाकर चिकित्सा के क्षेत्र में समाज की सेवा हेतु हमेशा तैयार रहेगा। आपके पिता श्री तेजाराम जी को सम्पूर्ण समाज धन्यवाद देता है कि आपने अपने तीनों सुपुत्रों को अच्छी शिक्षा देकर काबिल बनाया । ये जानकारी बाली रडावा से गेनाराम जी सोलंकी चौधरी सीरवी व्याख्याता द्वारा दी गई।
समाचार प्रेषक :- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु