पाली। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,शिवसागर में भामाशाह श्री चुन्नीलाल सीरवी और श्री मांगीलाल सीरवी निम्बली द्वारा स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए। रमेश चोयल ने जानकारी में बताया की इससे पूर्व भी इन भामाशाहो ने विद्यालय हेतु खेल मैदान की जमीन भी दिलवाई थी। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में सर्दी के मौसम को लेकर बच्चों को स्कूल आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। भामाशाहों के सहयोग से बच्चों को शिक्षण कार्य करने में सहयोग मिलेगा । इस मौक़े पर भामाशाह श्री चुन्नीलाल, श्री मांगीलाल, पीईईओ सिरियारी श्री जगदीश सुमन, पीईईओ निम्बली श्री चुन्नीलाल चौधरी, प्रधानाध्यापक श्री ढगलाराम रेगर, श्री श्रवणसिंह,श्रीमती मीराबाई, श्रीमती भंवरीदेवी, अध्यापक श्री शक्तिसिंह, श्री दुर्गाराम जाट, श्री गौतमनाथ, श्री सुरेंद्रसिंह, श्री हरकेश मीना, श्री अनोप विश्नोई , ग्रामीणजन श्रीमती बादामी देवी, प्रेमदेवी, कमला देवी आदि उपस्थित रहे। यह जानकरी रमेश चोयल मैसूरु द्वारा प्राप्त हुई।