पाली. सीरवी नवयुवक सेवा समिति एवं महिला विकास समिति के तत्वावधान में विभिन्न रोगों की जांच एवं परामर्श के लिए नया गांव महालक्ष्मी नगर में निर्माणाधीन श्री आईमाता वडेर में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष भीमराज चौधरी ने बताया कि शिविर में 132 लोगों की बीपी शुगर, यूरिक एसिड एवं बीएमआई की जांच की गई। शिविर में डॉ. मांगीलाल चौधरी, डॉ. प्रताप सैणचा, डॉ. ओमप्रकाश चौधरी ने सेवाएं दी। इस अवसर पर पार्षद तेजाराम भायल आदि मोजूद थे।
मोहन परिहार, जियाराम, रतन लाल, मनोहर परिहार, गेनाराम, पुनाराम, राजेंद्र, मांगीलाल, बाबूलाल, चंपादेवी, प्यारी देवी, सैनी देवी, दिनेश चौधरी, किशोर सैंणचा, मुन्नालाल, शेषाराम परिहार, मनीष आगलेचा, गोपाल, हीरालाल सोलंकी आदि मोजूद थे।