जयपुर । जयपुर छात्रावास से सम्बंधित आगामी कार्य योजना को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अखिल भारतीय सीरवी छात्रावास ट्रस्ट, जयपुर द्वारा किया गया, जिसमें बिलाड़ा, जैतारण, सोजत, रायपुर सहित पाली जिले के अन्य क्षेत्र बाली, सुमेरपुर आदि के सैकड़ों गणमान्य सामाजिक व्यक्तियों ने भाग लिया,
सम्मानित मंच पर विराजमान में श्री रामलालजी सैणचा,
श्री धन्नारामजी लालावत,
श्री नन्दारामजी मुलेवा,
श्री रतनलालजी फोजी,
श्री मल्लारामजी चोयल आदि ने छात्रावास मिशन के सम्बंध में प्रगति से अवगत कराया।
श्री बाबूलालजी बरफा जयपुर ने अबतक किये गए कार्य व समस्त प्रकार से प्राप्त राशि व खर्चे का पूरा ब्यौरा समाज के सामने रखा।
पिछले कुछ समय से छात्रावास की जमीन खरीद को लेकर समाज में कुछ संशय की स्थिति बन गई थी। उससे सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए
श्री हजारीराम जी ने उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर विस्तृत जानकारी दी।
सभी पहलुओं पर मंथन, विचार विमर्श के बाद समाज ने यह माना कि किसी भी प्रकार का अब संशय नहीं होना चाहिये।
किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई हैं,
जिससे जमीन खरीद की वे भी उपस्थित हुए और कहा कि अगर समाज को लगे कि ज्यादा दर से खरीद की गई तो समाज मुझे जमीन वापस दे सकते हैं।
आज की बैठक में सभी प्रकार का संशय दूर कर दिया गया है। तथा आगामी कार्य योजना के तहत
1. सबसे पहले जेडीए से पट्टा प्राप्त करने की कार्यवाही प्राथमिकता से करने का तय किया गया।
2. उसके बाद छात्रावास का नक्शा किसी विशेषज्ञ से बनवाया जाने का तय किया गया।
ताकि बहुप्रतीक्षित छात्रावास का उपयोग हो सके।
भविष्य में फिर किसी भी तरह का संशय की पुनः नहीं बन पाये इसलिए फेसबुक व वाटसअप पर अब संशय वाली से सम्बंधित कोई टिप्पणी समाज को स्वीकार नहीं होगी।
सिर्फ छात्रावास निर्माण में ही पूरा ध्यान रखने व सभी से पूरे सहयोग की अपील छात्रावास ट्रस्ट अध्यक्ष श्री मदनसिंह के द्वारा की गई ।