चैन्नई तमिलनाडु / सीरवी समाज ट्रस्ट अनकापुत्तूर चैन्नई में दिनांक27/12/2019 शुक्रवार अटबड़ा सीरवी समाज चैन्नई तमिलनाडु तृतीय वार्षिक स्नेह मिलन महोत्सव धुम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री आई माताजी की पूजा अर्चना एंव आरती के पश्चात् साधारण सभा कार्यक्रम शुरू हुआ। मारवाड से पधारे बुजुर्ग मेहमानो एवमं बैंगलोर, हैदराबाद से पधारे सदस्यों का स्वागत माला व साल द्वारा कार्यकारणी सदस्यों ने किया। रतनलाल जी मुलेवा ने पिछले वर्ष का आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नन्हें मुन्हे बच्चों के लिए खेल कुद प्रतियोगिता रखी गई जिसमे बच्चों ने बढ चढ कर भाग लिया वही अटबडा ग्राम कि बहन बेटिया व जवाई भी स्नेह मिलन मे शामिल हुए व महिलाओं ने गीत संगीत व नर्त्य मनोरंजन का भरपूर आन्द लिया । अटबड़ा सीरवी समाज की प्रसिद्ध गैर ने शानदार गेर नत्य कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए . आम सभा को सम्भोदित करते हुए सीरवी ने कहा की समाज विकास व शिक्षा तथा अटबड़ा गांव सीरवी समाज के लिए राशि का सुदुयोग किया जाना चाहिए . समाज की और से महाप्रसादी रखी गई जिसको सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर समाज के कहीं गणमान्य व्यक्ति के साथ अटबड़ा सीरवी समाज चैन्नई तमिलनाडु कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्तिथ रहे। मंच का संचालन भजन गायक भरत पवांर चैन्नई ने किया।