किसान का बेटा राष्ट्रीय बीज निगम अधिकारी
आली (कुक्षी) के किसान श्री लक्ष्मीनारायण जी मुलेवा के पुत्र आनन्द मुलेवा का चयन राष्ट्रीय बीज निगम के अधिकारी के रूप में हुआ है। केंद्र सरकार अधीनस्थ नेशनल सीड कारपोरेशन के लुधियाना (पंजाब) सम्भाग में श्री मुलेवा की पहली पोस्टिंग होगी।
आनन्द मुलेवा के हमेशा से कृषि अनुसंधान क्षेत्र में जाकर कुछ नया करने के जुनून ने आज उन्हें लक्ष्य तक पहुचाया है।।
आनन्द मुलेवा की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है।।
आईमाता की कृपा बनी रहे।
खूब यशस्वी तेजस्वी हो इन्ही भावों के साथ बधाई।
मुकेश मोलवा
श्री लक्ष्मीनारायण जी मुलेवा के पुत्र आनन्द मुलेवा का चयन राष्ट्रीय बीज निगम के अधिकारी के रूप में हुआ
