”बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?
यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ामूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है। ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने कोसाकार कर जाते है।
सरल सौम्य स्वभाव, स्पष्ट वक्ता, व्यवहारकुशल, न्यायप्रिय, धार्मिकप्रवृति तथा सबको साथ लेकर चलने की अदभुत क्षमता वाले जुझारू एवं कर्मठ समाजसेवी श्री दुर्गाराम जी सीरवी पंवार को सीरवी किसान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये जाने पर हार्दिक बधाई। श्री पंवार मूलतः गाँव -आगेवा,तहसील जैतारण,जिला – पाली, राजस्थान से हैं व वर्तमान में कोयम्बतूर, तमिलनाडु से हैं। समाज सेवा में आप हमेशा अग्रणी रहे हैं।आपकी इन्ही सेवाओं और सक्रियता से प्रभावित होकर सीरवी किसान सेवा समिति आपको राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए अत्यंतगर्व का अनुभव करते हैं । हमें आशा हैं कि आप जैसे सक्रिय समाजसेवी इस सीरवी किसान सेवा समिति को मजबूती प्रदान करेंगे। आप समाज के कार्य में भी अग्रणी रहते हुए कई कार्य किये। आप क्रिकेट में भी अपना परचम लहराया। आप सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाइट के सह संस्थापक पद का गुरुतर दायित्व निभा रहे है।
केशरदात्री अखण्डज्योति स्वरूप माँ श्री आईजी एवं माँ श्री सरस्वतीजी की अपरम्पार कृपा दृष्टि श्री पंवार और इनके परिवार पर सदा बनी रहे तथा आपके हृदय में उच्च विचार और समाज सेवा की ज्योति सदैव प्रज्ज्वलित रहे।आपको सीरवी किसान सेवा समिति की तरफ से कोटि कोटि हार्दिक शुभकामनाएं व अभिनंदन।