महाराष्ट्र पुणे। महिला मंडल बिबवेवाडी के तत्वावधान में आयोजित ‘चित्रकला प्रतिभा’ कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को बिबवेवाडी वडेर में किया गया। प्रतियोगिता में वास्तविक जीवन प्रकृति की गोद में विषय पर छात्र-छात्राओं ने कागज पर अपनी कला उकेर कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने आलेखन चित्रों के माध्यम से प्रकृति के प्रति अपने अगाध प्रेम को व्यक्त किया और समाज से आग्रह किया कि प्रकृति को हमें हमेशा स्वच्छ एवं हरा-भरा रखना चाहिए। महिला मंडल अध्यक्ष संगीता सिन्दड़ा ने बताया कि प्रकृति में वह शक्ति है जिससें वह शरीर में पैदा होने वाली अनेकों बीमारियों को दूर कर देती है। जिससे हमारे मन मस्तिष्क में शान्ति मिलती है। इसलिए हमें प्रकृति की अधिक से अधिक रक्षा एवं संरक्षण करना चाहिए। इस प्रतियोगिता में 250 से अधिक नन्हे-मुन्हे बच्चों व महिलाओं ने भाग लिया । इस मोके पर संगीता सोहनलालजी सिन्दड़ा, लीला गणेश जी परिहार, लेहरी कानाराम जी परिहार, भंवरी सुखराज जी परिहार, पिंकी शिवलाल जी परिहार , प्रियंका नेमाराम जी गहलोत, शांति मोहनलालजी चोयल, संगीता घीसारामजी मुलेव , रेखा सुरेश जी मुलेवा , निर्मला जगदीश जी पवार, गंगा मांगीलालजी काग सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही .
यह जानकारी श्रीमती लीला पी सीरवी काग पुणे द्वारा प्राप्त हुई