मनावर/धार/म प्र : राहुल मुकाती भारतीय समुद्री विश्विद्यालय से बैचलर ऑफ साइंस इन नॉटिकल साइंस में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। अखिल भारतीय सीरवी महासभा म प्र के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश जी मुकाती के छोटे पुत्र राहुल मुकाती ने भारतीय समुद्री विश्विद्यालय से बैचलर ऑफ साइंस इन नॉटिकल साइंस में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। राहुल ने रैंक तीसरा अधिकारी, कंपनी: एंग्लो ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट में ट्रेनिंग पुर्ण की। राहुल बचपन से ही पढ़ने में बहुत अच्छे थे। राहुल ने 12 वीं के बाद एंग्लो ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट एकेडमी जो की मुम्बई है, वहा कॉलेज से एक साल का डिप्लोमा किया, उसके बाद 18 महीनों की ट्रेनिंग करनी थी पर जो राहुल ने 4 साल में पूरी की जैसे हर साल 4-5 माह के जहाज से प्रशिक्षण करता हुये या साल के बाकि समय वापिस इंडिया आ जाता था या बाकी समय छोटे पाठ्यक्रम करता था जो जरुरी अंतिम परीक्षा देने के लिये फिर अगले साले 4-5 महिनो के लिए शिप पार प्रशिक्षण के प्रशिक्षण के लिए जाते था। तो ऐसा अपनी 18 महीनों की ट्रेनिंग में 4 साल में की ।जिससे आपने कई देश का सफर तय किया जैसे अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, ब्राज़ीलियाई जामा मीरा का 15 से 20 देश हो चूके है ।
अब ट्रेनिंग होने के बाद एग्जाम देनी होती है परीक्षा भी 2 भाग में होती है पहले लिखने की होती है फिर इंटरव्यू होता है ।जिसको आप ने पास करने के बाद शिप चलाने का सरकार से लाइसेंस मिल जाता है । साथ ही साथ आप ने बी एस सी नॉटिकल साइंस की परीक्षा भी दी जिसको पास कर आप को उसकी भारतीय समुद्री विश्विद्यालय से डिग्री मिली ।
सरकार से लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी में थर्ड ऑफिसर की रैंक के बराबर काम कर रहे है ।