नारलाई। पाली जिले के रानी रेलवे स्टेशन से 30 की.मी. व देसुरी से 7 की.मी. अनेक छोटी-बड़ी पहाडियो की हरी-भरी गोद में बसे मंदिरों की नगरी नारलाई मे जैकल जी धाम श्री आईमाता जी मन्दिर नारलाई में गुरु भक्तों द्वारा 6 किलो 190 ग्राम चांदी का छत्र चढ़ाया इस अवसर पर जैकलजी धाम के पुजारी पूजनीय सतगुरु श्री भंवर महाराज ने बताया की इस चांदी छत्र की डिजाइन पुणे (बिबवेवाडी) विस्तार आरती ज्वैलर्स प्रो, श्री हिरालाल जी पी परिहार नारलाई वालो ने सुन्दर कलात्मक डिजाइन से बनाया गया हैं। इस मौके पर जती भगा बाबा नें कहा कि इस छत्र की बाजार में कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस छत्र चढावे के शुभ अवसर पर सतगुरु श्री भवर महाराज श्री जती भगा बाबा महाराज व श्री जगाराम जी परिहार, श्री बदाराम जी परिहार पुर्व सरपंच श्री मगनाराम जी चौधरी, श्री हिरालाल जी सीरवी, श्री जसाराम जी राठौड़ किशनपुरा, श्री दलपत जी परिहार,श्री जीवाराम,श्री लक्षमणजी काग बिलाड़ा, श्री तेजाराम जी बिलाड़ा, अन्य श्री आई भक्त उपस्थित रहे। उक्त जानकारी श्री जती भगा बाबा जी के द्वारा दी गी।