जैतारण क्षेत्र के देवरिया कस्बे में सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति जैतारण के तत्वाधान में 21 व प्रतिभा सम्मान समारोह सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधव सिंह जी के सानिध्य में आयोजित किया गया। समारोह में समाज की 160 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए दीवान माधव सिंह जी ने कहा कि समाज का विकास शिक्षा से संभव है। समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता होगी तो समाज स्वतः ही आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने विशेषकर बालिका शिक्षा पर जोर दिया। जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी ने कहा कि शिक्षा सहयोग व समन्वय एवं समर्पण की भावना से ही समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ता है।उन्होंने कहा कि आपसी समरसता से समाज में सामाजिक चेतना शिक्षा जागृति के साथ तेजी से नव निर्माण कर सकते हैं ।समारोह को कृषि विश्वविद्यालय कुलपति के बी आर बर्फा, सीसीएफ उमा राम सानपुरा,चीफ इंजीनियर गोपाराम काग, उपायुक्त जीएसटी मेघाराम सैणचा,पुर्व प्रधान मालाराम सीरवी, जिला खेल अधिकारी अगरा राम चोयल आदि ने संबोधित किया।समारोह में समाज की 160 होनहार प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस मौके नवयुक मंडल अध्यक्ष बाबूलाल बर्फा,उपाध्यक्ष रमेश सोलंकी पाटवा की अगुवाई में अतिथियों का सम्मान किया गया। इस मौके पूर्व उप जिला प्रमुख गुणाराम सीरवी, डॉक्टर नवीन सेंणचा ,गोविंद राम सानपुरा, सचिव धर्माराम राठौड़,कोषाध्यक्ष उज्जवल परिहार ,शिक्षा सचिव लिखमाराम सोलंकी,धर्माराम ,चंदाराम कालूराम ,ओम प्रकाश पंवार आदि मौजूद रहे।