सीरवी किसान सेवा समिति की ओर से 25 अक्टूबर पाली में एक अहसाय परिवार को गुप्तदान के रूप में राशी प्रदान की गई।

पाली :- दीपावली महोत्सव के पुर्व धनतेरस के दिन तारीख 25 अक्टूबर शुक्रवार को सीरवी किसान सेवा समिति सदस्यों की ओर से पाली राजस्थान में एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को गुप्तदान राशी सहायता के रूप में प्रदान की गई। जिसमे समिति के कर्णधार मामाभांजा व दो अन्य सदस्यों ने भी गुप्तदान राशि प्रदान की। इस आवेदन को पाली शहर में प्रसासनिक सेवा में कार्यरत हमारे समाजी बन्धु ने उस परिवार की हालत बहुत ही कमजोर बताई गई ओर कहा इस परिवार को दीपोउत्सव पर्व पर सहायता की बहुत ही आवश्यकता है । तब हमारे समिति सदस्य गण आगे आकर तीन बच्चों व माँ के लिए कपड़े व परिवार के लिए खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई ओर कुछ खर्च के लिए राशि दि गई ताकि इस त्योहार पर वो परिवार इस महोत्सव से वंचित ना रहे। इसके लिए सीरवी किसान सेवा समिति की ओर उस परिवार को राशि पहुंचाकर धनतेरस के दिन सहायता प्रदान की। इस परिवार के लिए सहयोग सहायता के लिए समिति सदस्यों को बहुत 2धन्यवाद व आभार।माँ श्रीआईजी का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे।आगे भी ऐसे असहाय परिवारों के लिए तन,मन व धन से सहयोग के साथ सहायता देते रहे।

प्रेषक समाचार :- समिती सदस्यगण

Recent Posts