अनुशासित संगठन समय की मांग व समाज की धरोहर — गोपाराम पंवार

सीरवी शिक्षा विकास समिति राजस्थान की 35 वी साधारण सभा मय दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न।

दिनांक 29.10.2019 को “सीरवी शिक्षा विकास समिति राजस्थान” की 35 वीं साधारण सभा मय दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन परम तपस्वी दीवान श्री रोहितदासजी का जोड़, बिलाड़ा में अध्यक्ष गोपाराम पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,

समारोह के अतिथि

इन्जि. गोपाराम काग, मुख्य अभियंता डिस्कॉम जोधपुर

इन्जि. दुर्गा प्रसाद परिहार
जीएम बीएसएनल दिल्ली

इन्जि. जोधाराम राठौड़ सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

श्री प्रेम सिंह भायल अधीक्षण अभियंता ,डिस्कॉम जोधपुर

डॉ. स्वरूप राम चोयल सेवानिवृत्त सीएचएमओ

डॉ. गोपीलाल राठौड़
सेवानिवृत्त सीएचएमओ

डॉ. धमेंद्र सेफ्टा, एसएमडी बिलाड़ा

डॉ. देवीसिंह भाकराणी, वरिष्ठ सर्जन, सोजत

इस बैठक में पूर्व निर्धारित एजेण्डेनुसार बिन्दुवार

बच्चों का म्यूजिक पर रिगं गेम
महिलाओं व बच्चों का अलग अलग म्यूजिकल चैयर गेम सम्पन्न किया गया।
तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को समिति की ओर से नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

ततपश्चात अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।

समिति के सहसचिव
डॉक्टर मांगीलाल परिहार द्वारा श्री आईमाता जी की आरती बोली गई।

उसके बाद सभी सदस्यों का परिवार वाईज परिचय करवाया गया। फिर

पिछली साधारण सभा दिनांक 11.11.2018 की बैठक का कार्यवाही विवरण पठन किया जिसका सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।

समिति का 1991 से अबतक का आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष कुनारामजी भायल द्वारा सदन में प्रस्तुत किया गया। जिसका अनुमोदन सदन द्वारा किया गया। पिछले एक साल में लगभग 6.00 लाख की राशि का सहयोग प्राप्त हुआ। कुल अबतक 26.00 लाख का सहयोग प्राप्त हुआ।
तथा अबतक 48 विध्यार्थीयों को लगभग 18.00 लाख का सहयोग शिक्षा हेतु उपलब्ध कराया गया।

शिक्षा कोष में वृद्धि पर विस्तृत चर्चा की गयी सदस्यों को स्वैच्छा से तन ,मन धन से सहयोग देने की अध्यक्ष द्वारा अपील की गई।

इन्जियरींग व मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियो को आर्थिक सहयोग पर प्राप्त आवेदन पर विचार विमर्श किया गया पूर्व में आर्थिक सहयोग प्राप्त कर रहे 7 में से 6 विद्यार्थियो का आर्थिक सहयोग जारी रखने सहित 2 नये आवेदन कुल 8 की 30000/- प्रतिवर्ष के हिसाब से 240000/- की स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।

पूर्व में जिन्होंने आर्थिक सहयोग प्राप्त किया और वर्तमान में नौकरी या अपना निजि पेशा कर लिया है वो पूर्व की राशि अदा करने के साथ साथ सदस्य राशि भी अदा करने पर की भी अपील की गई।

समिति के अध्यक्ष जो कि राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान भी है, ने समाज में व्याप्त कुरीतियां, रूढ़िवादी परम्पराऐं व अन्धविश्वास मिटाने के लिए समिति के सदस्यों को अपने घर से ही शुरुआत करने हेतु अपील की गई।

समिति की साधारण सभा में पिछले दो वर्ष में विभिन्न विभागो में कार्यरत पदोन्नत सदस्यो में

इन्जि. गोपाराम काग,
इन्जि. दुर्गा प्रसाद परिहार,
इन्जि. प्रेमसिंह भायल,
डॉ. धमेंद्र सेफ्टा,
डॉ. मनीष काग,
डॉ. ओमप्रकाश राठौड़
डॉ. ओमप्रकाश लेरचा
का समिति द्वारा बहुमान किया गया।

डॉ. स्वरूपरामजी चौधरी,
इन्जि. गोपारामजी काग,
इन्जि. प्रेमसिंह भायल
उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश सोलंकी, सचिव डॉ. रूपाराम सेणचा, इन्जि. उदाराम पंवार
इन्जि. धमेंद्र बरफा
आदि ने अपने अपने विचार रखे।
अन्त में अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ समाज में शिक्षा में नवाचार लाने सहित अनुशासन बनाये रखने की अपील की। तथा सोशल मीडिया पर वाटस्अप का उपयोग समिति के हित में ही लेने की मांग की।

तथा अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ समारोह की समाप्ति की घोषणा की गई।

गोपाराम पंवार
अध्यक्ष, सीरवी शिक्षा विकास समिति राजस्थान
9414412815,
9929717343

Recent Posts