सेवा भी एक कर्म है

बड़वानी/म प्र:- आज सिरलाय मे तिरुपति नर्सरी के संस्थापक व अखिल भारतीय सीरवी महासभा म प्र के प्रांतीय महासचिव श्री लक्षमणजी काग के यहाँ उनकी नर्सरी में टिशु कल्चर प्रयोगशाला में टिशू से पौधे बनते देखने का शुभ अवसर मिला । यह देखने के बाद निश्चीत कह सकते है सेवा भी कर्म है ।अखिल भारतीय सीरवी महासभा जिला बड़वानी के अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी,महासचिव गोविंद जी भायल ,सीरवी इंटरनेशनल स्कूल ,करी बड़वानी के प्राचार्य विनोद जी परमार ,शिक्षा समिति के सदस्य दिनेश जी देवड़ा ने इस प्रयोगशाला का बहुत ही ध्यान से देखा कि टिशू से पौधे को कैसे बनाते है ।लक्ष्मण जी काग ने विस्तार से बताया कि टिशू से पौधा कैसे तैयार करते है । लक्ष्मण जी ने बहुत ही मेहनत व लगन से नर्सरी को आज राज्य लेवल पर ले कर सीरवी समाज व काग परिवार का नाम रोशन किया । प्रदेश महासचिव जी ने अपने दादाजी स्व. श्री रामाजी काग और दादीजी स्व श्रीमती झलु बाई काग की स्मृति मे सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल बडवानी के नवनिर्माण कार्य के लिऐ 1लाख रू. दान किऐ । अखिल भारतीय सिर्वी महासभा जिला संगठन बडवानी म.प्र. और सीरवी इंटरनेशनल स्कूल की ओर से लक्षमणजी काग का हृदय से धन्यवाद देते है ।माँ आईजी से प्रार्थना करते है कि काग परिवार पर हमेशा आशीर्वाद बना रहे।

Recent Posts