मध्यप्रदेश/कुक्षी-जय माता जी पंच सम्मेलन 2019
परम आदरणीय …………
अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ सुचित किया जाता है कि सीरवी समाज तहसील स्तरीय पंच सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय सीरवी महासभा मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कैलाश जी मुकाती ,पूर्व प्रांतीय महासचिव भगवान जी लछेटा( सी ए ),प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री कांतिलाल जी गेहलोत, जिला अध्यक्ष टीकम जी पंवार व सक्रिय युवा समाज सेवी श्री कमल जी पटेल के अतिथि में ग्राम कोणदा में होने जा रहा है, जिसमें कुक्षी तहसील के सभी ग्रामो से सकल पंचो की गरिमामय उपस्थिति सादर प्रार्थनीय व वंदनीय है। कृपया पधारकर समाज हित में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करने की कृपा करें ।
पंच सम्मेलन में निम्न बिंदुओ पर विचार विमर्श कर सर्वानुमति से निर्णय लिए जाने हैं ।
1 कोटेश्वर में डूब प्रभावित सीरवी समाज धर्मशाला पर विचार ।
2 महंत श्री बालमुकुंद दास जी महाराज आश्रम मेघनाद घाट संरक्षण समिति का मनोनयन ।
3 सीरवी समाज अल्प बचत योजना पर निर्णय इत्यादि ।
दिनांक 20 अक्टूबर 2019,रविवार
समय प्रातः 11:00 बजे
स्थान: माँ अन्नपुर्णा मांगलिक भवन ग्राम कोणदा ,तहसील कुक्षी
🙏विनीत🙏 :-
विक्रम जी चोयल ,अमलाल ( तहसील अध्यक्ष सीरवी समाज तह.संगठन कुक्षी)
हीरालाल जी हम्मड कापसी ( तहसील महासचिव सीरवी समाज तह .संगठन कुक्षी)
स्वागतातुर :
सीरवी समाज संगठन व सीरवी समाज सकल पंच ग्राम कोणदा
नोट :समय पर उपस्थित होने का कष्ट करें व सम्मेलन के पश्चात भोजन की व्यवस्था रहेगी ।