हमेशा समाज के साथ हुँ पी पी चौधरी।
अखिल भारतीय सीरवी समाज के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी से पाली जिले के सांसद पीपी चौधरी के हाल ही में मोदी सरकार के विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार मैसूर आगमन पर यहां की के आर एस रोड स्थित आई माता बढेर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया बडेर में आने पर सबसे पहले सांसद पीपी चौधरी ने आई माताजी के मंदिर में पूजा अर्चना की ।सीरवी समाज (पश्चिम) मैसूर ट्रस्ट के संस्थापक सुराराम सोलंकी एवं अन्य ट्रस्ट मंडल के सदस्यों ने पीपी चौधरी का सम्मान किया वह उन्हें चंदन हाथी भेंट किया। इस मौके पर सांसद पीपी चौधरी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए आभार जताते हुए कहा कि आपने कर्नाटक ऋण राहत कानून मैं मुझे कोर्ट के पैरवी करने का मौका दिया उसके लिए धन्यवाद ।उन्होंने कहा कि गिरवी व्यापारियों को डरने की कोई जरूरत नहीं है 1976 मैं भी इस तरह का कानून आया था उसी तरह का कानून तत्कालीन मुख्यमंत्री कुमार स्वामी ने लाकर राज्य के 20 हजार गिरवी व्यापारियों को परेशान किया। चौधरी ने कहा कि वह हर कदम में समाज के साथ हुँ।इस मौके पर समाज की ओर से चौधरी की धर्मपत्नी वीणापानी चौधरी का भी सम्मान किया गया सीरवी समाज के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी ,उपाध्यक्ष प्रभु राम पवार, सचिव सुभाष ,काग,आईजी सेवा संघ के अध्यक्ष त्रिलोक राम परिहार ,जैन समाज के हंसराज पगारिया कुमावत समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश फिलोदिया, महाराणा राजपूत मंडल के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह जी चंदावत, भैराराम सोलंकी, प्रभु राम मुलेवा मलाराम पंवार आदि उपस्थित थे