चिंतन : सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाइट के फेसबुक पेज के जरिए संचालित कार्यक्रम “आपके विचार समाज के हित में “दसवें संवाद को बड़ी संख्या में लोगों ने अपने परिवार के साथ बैठकर देखा और सराहना की बड़वानी। आज भी संयुक्त परिवार को ही महत्व दिया जाता है। संयुक्त परिवार का सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक रूप से महत्व है। संयुक्त परिवार में कामों का बंटवारा होता है। इससे एक व्यक्ति पर ज्यादा भार नहीं होता है। संयुक्त परिवार में हम और हमारे बच्चे भी सुरक्षित हैं। संयुक्त परिवार में रहकर ही आर्थिक रूप से सशक्त बना रहा जा सकता है। आज के युग में एकल परिवार को मजबूरी के रूप में देखा जाता है। एकल परिवार में बच्चों पर भी पूरा ध्यान नहीं दे पाते हैं। यह बात अभा सिर्वी महिला महासभा की जिला अध्यक्ष अनिता चोयल ने सीरवी समाज संपूर्ण भारत डाट कॉम वेबसाइट के फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव कार्यक्रम ” आपके विचार समाज के हित मे” के कार्यक्रम में साझा की।
इंदौर से रविवार शाम पांच बजे से लाइव हुए कार्यक्रम में समाज सरोकार के विषयों पर जिले से एकमात्र अभा सिर्वी महिला महासभा की जिला अध्यक्षा श्रीमती अनिताजी चोयल व महिला मंडल इंदौर की सचिव श्रीमती मंजूजी लचेटा ने समाज में संस्कार के प्रति जागरूकता, विधवा पुनर्विवाह, बालिका शिक्षा, संयुक्त परिवार का महत्व पर अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में विधवा पुर्नविवाह पर मंजू लचेटा ने कहा कि जो कम आयु में महिला विधवा हो गई है, उसे कई परेशानियों से जूझना पड़ता है। विधवा महिलाएं सामान्य महिलाओं की भांति अपना जीवन नहीं गुजार पाती हैं। समाज में भी उनको बहुत तिरस्कार सहना पड़ता है। किसी भी शुभ काम में उनकी उपस्थिति अशुभ मानी जाती है। पति की मौत किसी भी कारण से हुई हो, पत्नी को ही दुख सहना पड़ता है। महिला के सम्मानित जीवन के लिए विधवा पुनर्विवाह आवश्यक है। संवाद में बालिका शिक्षा पर भी जोर दिया गया। सिर्वी समाज में सामाजिक सुधार के विषय पर युवा पीढ़ी द्वारा वाद-संवाद से समाज को नवीनतम दिशा मिले इस उद्देश्य से सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम के फेसबुक पेज पर लाइव हुए प्रसारण में बड़ी संख्या में समाजजनों ने घर बैठे सहभागिता दी। किसी ने मोबाइल पर तो संयुक्त परिवार ने घर में लेपटॉप पर कार्यक्रम देखा 13बीएआर-75बड़वानी में समाजजनों ने देखा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण।