बेंगलुरु:- राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध मैराथन दौड़ इनईबी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मान्यता ए आई एम एस एथेलेटिक्स ऑफ इंडिया फेडरेशन की यह प्रतियोगिता रविवार 13 अक्टूबर को सुबह 4:00 बजे कंटीरवा स्टेडियम से शुरुआत होगी इस प्रतियोगिता में लता सीरवी उम्र 39 साल धर्मपत्नी शैलेषकुमारजी पिता जालारामजी देवड़ा दुदौड़ राजस्थान। वर्तमान बेंगलुरु भी हिस्सा ले रही है।यह हाफ मैराथन दौड़ महिलाओं के लिए जो 21.1किलोमीटर की होगी। इससे पहले भी लता सीरवी ने बिग इवेंट्स श्रीराम प्रॉपर्टीज बेंगलुरु 2018 में मैराथन दौड़े लगाई उसमे फिनिशर रही। व अपना अनुभव प्राप्त कर चुकी लता सीरवी ने कहा कि अपनी युवा पीढ़ी पढाई के साथ 2 लड़कियों को भी आगे आकर एथलेटिक्स व खेल की प्रतियोगिता की हिस्सेदार बननी चाहिए ताकि समाज की लड़कियां राष्ट्रीय स्तर व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना सीरवी समाज का परचम लहरा सकती है। साथ ही समाज को भी गर्व व रोशन होगा। समाज मे भी बेटियों को खेल में व अपना शरीर स्वस्थ रखने के लिए भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि समाज की महिलाएं स्वस्थ रहे। पिछले 25 सालों से अपना शरीर फिटनेस ओर स्वस्थ रखने के लिए रोजाना एक घँटा भर एक्सरसाइज ओर रनिंग करती है । उनकी उम्र 39 होने पर भी आज भी हर एथलेटिक्स में उंमग ओर जोश से पार्टिसिपेट करती है।उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद है।
प्रेषक समाचार :- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु