सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर एक परिवार को आज सहायता राशी प्रदान की

आज शुक्रवार तारीख 11 अक्टूबर को सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से माताजी धापू देवी सौलंकी सीरवी उम्र 80 साल बेरा भादवा गांव निबेड़ा कलां राजस्थान में 27100 रुपये सहयोग राशी सहायता के रूप में दी गई। ये सहायता राशी देते वक्त उपस्थित पूर्व सरपंच निबेड़ा कलां दयारामजी साथ मे बुजुर्ग समाजी बंधुगण भुण्डारामजी सौलंकी, बाबूलालजी,मुन्नारामजी सौलंकी ,तुलसी बाई सोलंकी व सीरवी किसान सेवा समिति के सदस्य रमेशजी सेणचा रहे। सहायता राशी देते वक्त माताजी के आंखों में आंसू बहने लग गए। उन्होंने कहा कि मुझे पता नही था,की आप लोग मिलकर मेरी इतनी मदद के लिए आगे आएंगे।मेरी अब उम्र के हिसाब से अब काम कर नही सकती हूं और कभी 2 शरीर भी ज़्यादा साथ नही देता है और तकलीफ होती रहती है।आप सभी समाजी बन्धुओ ने मिलकर मेरे लिए सहायता की इसके लिए माताजी का आशिर्वाद आप सभी पर बना रहे।सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से जो सहयोग राशी सहायता के रूप में जिन 2 भामाशाओ ने सहयोग किया है इस आवेदन के लिए उनके लिए हमारे सभी सदस्यों के पास शब्द नही है। आप सभी भामाशाओ का सहयोग से माताजी को आज सहायता राशी प्रदान कर पाए उसके लिए सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस आवेदन के लिए मनोहरजी पितावत को भी बहुत 2 धन्यवाद।आगे भी ऐसे आवेदनों पर सभी समाजी बन्धुओ की सहयोग की अपील।
आपकी सेवा में सदैव तत्पर सीरवी किसान सेवा समिति हेल्पलाइन नम्बर 7780177768
जय जवान जय किसान
ये जानकारी दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर के द्वारा दी गई हैं।

Recent Posts