चेन्नई – नंगनल्लूर के श्रीआईमाता रोड स्थित श्री सीरवी समाज ट्रस्ट नंगनल्लूर (मडिपाक्कम ) मंदिर परिसर में दि: 29-09 -2019 से दि: 07 -10 -2019 तक चल रहे नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का समापन 7 अक्टूबर 2019 सोमवार को हुआ | माँ श्री आईजी की आरती से समारोह की शुरुआत की गई ,आरती में भारी संख्या में भक्तो ने भाग लिया | गत नौ दिनों तक गरबा डांडिया का कार्यक्रम चला ,गरबा रास डांडिया सांय 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक होता था , जिसमे बच्चो और महिलाओ ने गुजराती और राजस्थानी गीतों पर गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी | इस अवसर पर नौ दिवसीय कथा का आयोजन किया, कथा राजस्थान के भोपालगढ़ रामधाम खेड़ापा के प्रसिद्द कथा वाचक संत श्री गोविंदगोपालजी शास्त्री और उनके सहयोगीयो द्वारा कथा का वाचन किया गया, कथा प्रवचन मध्यान 1 बजे से 4 बजे तक प्रतिदिन होता , जिसमे कथा सुनने के लिए दैनिक भारी संख्या में आस पास से लोगो का आगमन होता, जिसे वातानुकूलित हॉल में पांव रखने की जगह नहीं रही, रात्रि में 9 बजे से 12 बजे तक भजन संध्या का आयोजन होता, जिसमे एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति संत शास्त्री ओर सहयोगियों द्वारा दी गई। रात्रि में अलग-अलग एरिया मेम्बरो द्वारा प्रतिदिन महाप्रसादी वितरण कर पुन्य का लाभ लिया। समारोह नौ दिनों तक श्रद्धा , भक्ति और मनोरंजन से संम्पन्न होकर पुर्ण हुआ । दि: 08 -10-2019 मंगलवार को मंचीय स्वागत समारोह हुआ, जिसमे कथा वाचक संत श्री गोविंदगोपालजी शास्त्री और सहयोगी सदस्यों का समारोह निवेदक और सीरवी समाज द्वारा माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। आगे मंचीय कार्यकर्म के अनुसार कथा वाचक संतो के साथ समारोह में पधारे अन्य संतो का स्वागत किया गया । इस पुरे प्रोग्राम में अध्यक्ष ,सचिव ,और समस्त कार्यकारिणी , एंव एरिया सचिव, सलाहकार , नवयुवक मण्डल और महिला मण्डल ने बहुत ही शानदार व्यवस्था बनाए रखीं, और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया, भरपूर सहयोग के लिए महिला मंडल और नवयुवक मंडल का बहुमान किया गया , नवरात्रि के उपलक्ष ट्रस्ट के लगभग 50 से ज्यादा की संख्या में माता के भक्तो ने नवरात्री वर्त रखा जिसे समापन समारोह पर समाज द्वारा माला और शॉल से स्वागत कर सभी तपस्यार्थीयों को पारणा करवाया गया , इस समारोह के आयोजन करता और निवेदन करता एंव सहयोग कर्ताओं का ट्रस्ट द्वारा स्वागत कर बहुमान किया गया ।अंत में अध्यक्ष इन्दाराम सेणचा ओर सचिव रतनलाल राठौड़ ने समारोह में पधारे सभी मेहमानो को स्वागत भाषण से धन्यवाद ज्ञापन किया । समापन समारोह पर संस्था के अध्यक्ष – इंदाराम सेणचा, सचिव- रतनलाल राठौड़ उपाध्यक्ष – घिसुलाल मुलेवा, अशोक कुमार पंवार, बाबुलाल सोलंकी, नारायणलाल हाम्मड, उपसचिव – लच्छाराम काग, कोषाध्यक्ष- मोहनलाल काग, उपकोषाध्यक्ष – तेजाराम पंवार, संरक्षक- नारायणलाल सोलंकी, जीवाराम काग, वेनाराम गेहलोत, दोलाराम सोलंकी, एंवम समस्त एरिया सचिव और सलाहकार ,और मेंबर सदस्य उपस्थित रहे ,