चेन्नई गुम्मिडिपूंडी तालुक में स्थित श्री आईजी सीरवी समाज ट्रस्ट बढ़ेर भवन में नवरात्रि पर्व को बड़े जोश हर्ष उल्लास पूर्ण वातावरण में दिनांक 29-09-2019 से 07-10-2019 तक मनाया गया।
श्री माँ नवदुर्गा माता की अलग से बढेर भवन में मां का दरबार (मन्दिर) बनाकर सजाया गया । पौराणिक कथा के अनुसार नवरात्रि में मां नवदुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध करके देवताओं को उसके कष्टों से मुक्त करवाया था यह भी एक कारण हे नवरात्रि पर्व मनाने का ….. 29 सितम्बर को सुबह शुभ मुहूर्त में माँ दुर्गा की मूर्ति तस्वीर कलश स्थापना कर माता की पूजा अर्चना की गई जिसमें अधिक संख्या मे भक्तगण उपस्थित हुए ! 29 सितम्बर को रात्रि में कन्या पूजा की गीई व प्रतिदिन सुबह व रात्र को माँ नौ शक्ति देवी की आरती करके महिलाएं पुरुष बच्चें एवमं बच्चीयों ने नई उमंग से विशेष परिधानों में सज धज कर गरबा पंडाल पहुच कर गरबा करते गरबा का कार्यक्रम रात्र 9.30 से 11.30 बजे रखा गया था । गरबे का कार्यक्रम नौ दिन तक चला जिसमें सभी ने बढ चढ कर भाग लिया व भरपुर मनोरंजन किया ! नवरात्री के अंतिम दिन को श्री आईजी सीरवी समाज ट्रस्ट द्वारा महाप्रसादी और स्वागत समारोह आयोजन रखा ! नवरात्रि के उपलक्ष में जिन महानुभावों ने अखंड वर्त रखा उन सभी को तपस्यार्थियो का श्री आईजी सीरवी समाज ट्रस्ट गुम्मिडिपूंडी तालुक द्वारा माल्यार्पण और शॉल से स्वागत किया गया । इस नवरात्रि प्रोग्राम को सफल बनाने में बढेर के समस्त सदस्य कार्यकारिणी नवयुवक कार्यकारिणी ने नौ दिन तक मिलजुलकर कड़ी मेहनत और लग्न से कार्य किया गया । 8 सितम्बर को माँ नवदुर्गा की मूर्ति का विर्सजन कार्यकारिणी सदस्य द्वारा किया गया
प्रस्तुति :- प्रतिनिधि, धन्नाराम सीरवी परिहारिया