सीरवी समाज ट्रस्ट पड़पै ,चैन्नई में नवरात्रि पर्व का समापन।
चैन्नई – पड़पै के उतर-पुर्व मे सालमंगलम रोड पर स्थित श्री सीरवी समाज ट्रस्ट पड़पै वडेर भवन में नवरात्रि पर्व को बड़े जोश और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया । दि : 29-09-2019 से- 07-10-2019 तक मनाया गया।
समारोह के लिए सत्संग हॉल मे श्री माँ नवदुर्गे माता की अलग चौकी को सजाया गया । एक पौराणिक कथा के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध करके देवताओं को उसके कष्टों से मुक्त किया था यह भी ऐक कारण हे नवरात्रि मनाने का। 29 सितम्बर को सुबह शुभ मुहूर्त में घट कलश स्थापना कर माता की पूजा अर्चना की गई जिसमें अधिक संख्या मे भक्त उपस्थित हुए । प्रतिदिन रात्रि में माँ नौ शक्तीय देवी की आरती कर महिलाएं, बच्चों ने नई उमंग और गरबा विशेष परिधानों से सज धज कर गरबा पंडाल पहुचने से भीड़ लग जाती । गरबे का प्रोग्राम रात्रि 7.30 से 9 बजे तक चलता था । गरबा के पश्चात् 9 बजे से भजन किर्तन का प्रोग्राम देर रात्रि प्रतिदिन तक चलता रहा।
नवरात्री के अंतिम दिन को समाज ट्रस्ट द्वारा महाप्रसादी और स्वागत समारोह आयोजन रखा । नवरात्रि के उपलक्ष में जिन महानुभावों ने अखंड वर्त रखा उन सभी तपस्यार्थियो का श्री सीरवी समाज ट्रस्ट पड़पै द्वारा माल्यार्पण और शॉल से स्वागत किया गया । इस नवरात्रि प्रोग्राम को सफल बनाने में कार्यकरणी ने नौ दिन तक मिलजुलकर कड़ी मेहनत और लगन से कार्य किया गया। संस्था के पधाधिकारी अध्यक्ष – उमाराम परिहार, उपाध्यक्ष – किशनलाल सिन्दड़ा, सचिव- बाबूलाल चोयल, सहसचिव, जीवाराम पंवार कोषाध्यक्ष – ताराचंद परिहारीया, उपकोषाध्यक्ष- हिम्ताराम परिहार, कार्यकारिणी सदस्य- तेजाराम आगलेचा, मांगीलाल मुलेवा, मुलाराम काग, नेमाराम परिहार, मांगीलाल गहलोत, भेराराम हाम्बड़, ओर अनेक प्रतिनिधि गण इस अवसर उपस्थित थे ।.