हैदराबाद:-सीरवी समाज वेलफेयर एसोसिएशन बण्डलागुड़ा एल बी नगर पर नवरात्रि पर्व बहुत ही शानदार तरीके से सम्पन हुआ।
आई माताजी के भूखण्ड प्रांगण पर नवरात्रि महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया् गया प्रतिदिन सुबह नव दुर्गा माता जी की आरती शाम 8:30 बजे से महिला मंडल द्वारा रात्रि 10:30 बजे तक गरबा रास वह 10:30 बजे से 1:00 बजे तक माताजी के भजन संध्या करते सभी भक्तों के द्वारा जोश व उमंग के साथ माताजी की जयकारों के साथ बोलते नजर आए। सीरवी समाज के सभी सदस्य गण नवरात्रि महोत्सव पर शुभारंभ घट स्थापना के साथ 29 सितंबर रविवार को माताजी के प्रांगण को बहुत ही सुंदर तरीके सजाकर लाइटों की रोशनी से जगमगाया गया धर्म प्रेमी, बंधुओं, माताओं ,बहनों ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था बनाए रखी। और इस नवरात्रि कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण रुप से सहयोग दिया कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना सक्रिय व सहनशीलता से सहयोग प्रदान किया। और महिला मंडल के सभी महिलाओं ने राजस्थानी वेशभूषा व अपनी सदियों से चली आ रही संस्कृति में कपड़े पहनकर गरबा डांडिया रास साथ मे बच्चे भी वही माता जी का विशाल जागरण दिनांक 7 अक्टूबर रात्रि 9:00 बजे से भजन संध्या सम्राट आयोजन ओमजी नागौरा एंड पार्टी बिड़ला मधुर आवाज में गाते हुए सीरवी समाज बंधुओं ने कार्यक्रम के दौरान काम करने में बढ़-चढ़कर योगदान दिया भजनों के दिन सभी भक्तों के लिए एप्पल और दूध की व्यवस्था भी रखी गई सीरवी समाज के समस्त युवा कमेटी के सहयोग से दिनांक 8 अक्टूबर शाम 5:15 बजे से नव दुर्गा माता जी को गाजे-बाजे के साथ माता जी को विसर्जन के लिए लेकर गए सीरवी समाज बंधुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही योगदान दिया यह जानकारी खंगार राम मूलेवा हैदराबाद के द्वारा दी गई
प्रेषक समाचार :-दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर।