हैदराबाद तेलंगाना में 28 सितंबर को संपूर्ण सीरवी समाज भारत की बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई
आयोजन कर्ता मोहनलाल जी सनपुरा ने बताया की 28 सितंबर सिकंदराबाद में स्थित श्री आई माताजी बडेर पारसीगुट्टा के पुजारी द्वारा प्रातः 8:00 बजे कुलदेवी मां आई जी का दीपक जलाकर पूजा अर्चना एवं आरती कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
मुख्य अतिथि के रूप में सिकंदराबाद में स्थित श्री आई माताजी मंदिर पारसीगुट्टा बडेर के अध्यक्ष श्रीमान जसराज जी सोलंकी एवं सचिव महोदय किशन सिंह जी राठौड़
विशेष अतिथि श्री आई माताजी बडेर कोरमुला के अध्यक्ष प्रभुरामजी व सचिव डायाराम जी लछेटा
वरिष्ठ अतिथि चेलाराम जी काग व उनकी धर्मपत्नी श्री गौरी देवी जी काग भी शामिल हुए थे
इस प्रतियोगिता में पधारे समाज बंधुओं एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज के खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया गया
प्रतियोगिता मैं पूरे भारतवर्ष में बसे सीरवी समाज के खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा इंडोर मल्टिप्रोसेसज स्टेडियम में जिसमें 9 कोर्ट बने थे
1.पुरूष सिंगल्स उण्डर 19
विजेता राहुल सीरवी चेन्नई तथा उपविजेता हर्षित DRDO
2.महिला सिंगल्स
विजेता भाग्य श्री उज्जैन तथा उपविजेता संगीता मंडिया
3.ओपन पुरुष सिंगल्स
विजेता सागर काग हैदराबाद तथा उपविजेता मुकेश टुमकुर
4. पुरूष डबल्स
विजेता सागर हैदराबाद एन्ड राहूल चेन्नई
तथा उपविजेता सुखलाल एन्ड मुकेश मैसूर
5. मिक्सड डबल्स विजेता
सागर काग व राखी सीरवी
तथा उपविजेता जितेंद्र व भाग्यश्री उज्जैन
6. 45 प्लस डबल्स पुरूष
विजेता मोहनलाल हैदराबाद एन्ड जितेंद्र उज्जैन तथा
उपविजेता सुखलाल एंड धर्मेंद्र पाली
आयोजककर्ता:- पूजा गोल्ड सिकन्दराबाद मोहनलालजी सानपुरा सीरवी इंटरनेशनल स्कूल MD भाकरवास जैतारण पाली।