सम्मेलन में छात्राओं को स्वावलंबी बनने की दी सीख, रूकिया देवी सीरवी
पाली राणावास | विद्या भारती क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम शर्मा ने कहा कि छात्रों के चंहुमुखी विकास व संस्कारवान बनाने में माता की अहम भूमिका होती है। वे आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित मातृ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि माता बालक की प्रथम गुरु होती है। इस माैके पर रूकिया देवी सीरवी, पुष्पा देवी माली, खुमाराम चौधरी, घनश्याम जांगिड़, प्रधानाचार्य कमलसिंह,भंवरलाल चौधरी, पारसमल, हेमाराम चौधरी अादि माैजूद थे।