हैदराबाद / अंडर 19 कोंसिल्स राष्ट्रीय स्तर खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता में तीसरे स्थान प्राप्त करने पर पूनम बर्फा सीरवी को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया हाल ही सम्पन्न हुई 22 सितम्बर को अंडर 19 महिला खो-खो खेलकूद कोंसिल्स राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम नई दिल्ली जीजस एंड मेरी ग्रेटर नोएडा में हुई खो-खो प्रतियोगिता में हैदराबाद तेलंगाना राज्य की अंडर 19 महिला खो-खो टीम तीसरा स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता । उसी टीम में हमारी समाज की लाड़ली बिटिया पूनम बर्फा सुपुत्री श्री वेनाराम जी माता सुमन बर्फा सीरवी जिडीमटला हैदराबाद वर्तमान में शेरवुड पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी है और कक्षा 11 की पढ़ाई कर रही है । बिटिया ने राष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस किया व भविष्य में एशियाड खेलने के लिए तैयारी भी कर रही है। राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जितने पर व सीरवी समाज का नाम रोशन और गौरवांवित करने पर बेटी पुनम को अखिल भारतीय सीरवी समाज ,किसान सेवा समिति परिवार ओर सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से ढ़ेरों सारी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !
यह जानकारी मनोहरलालजी पितावत द्वारा दी गई है।
प्रेषक :- दुर्गाराम सीरवी पंवार कोयम्बटूर।