गायत्री सीरवी सुपुत्री श्री शोभाराम चौधरी,मूल-निवासी,ग्राम राजपुरा, तहसील सरदारपुर ,जिला धार, मध्यप्रदेश

गायत्री सीरवी सुपुत्री श्री शोभाराम चौधरी,मूल-निवासी,ग्राम राजपुरा, तहसील सरदारपुर ,जिला धार, मध्यप्रदेश

ग्राम राजपुरा से सिर्वी समाज की बालिका (मध्य प्रदेश की चैंपियन) गायत्री सीरवी चौधरी ने अपना लोहा मनवा ते हुए हरियाणा के इंटर स्कूल टेबल टेनिस स्टेट टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी से दिल्ली पब्लिक स्कूल सोनीपत का प्रतिनिधित्व कर दिनांक 17/09/2019 को रोहतक जिले मे हुई। राज्य स्तरीय स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत-कर सीरवी समाज का,व अपने स्कूल ,कोच व गांव राजपुरा का नाम गौरान्वित्त किया।

बिटिया गायत्री की बड़ी उपलब्धि पर पिता एवं कोच शोभाराम चौधरी ने बताया की प्रतिभा की धनी दृढ़ निश्चयी गायत्री बचपन से अपनी समर्पण भावना कठोर परिश्रम के बूते हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए अब राष्ट्रीय स्पर्धा में अपने खेल का हुनर दिखाएगी। इस खुशी के अवसर पर अखिल भारतीय सीरवी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जी मुकाती vip, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जी चौधरी, श्री मोहन लाल जी चौधरी, पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोहरलाल जी मुकाती ,पुर्व प्रांतीय महासचिव श्री भगवान जी लछेटा CA साहब ,प्रांतीय महासचिव श्री लक्ष्मण जी काग ,निमाड़ धार जिले के अध्यक्ष श्री टीकम जी पंवार ,सरदारपुर तहसील, अध्यक्ष श्री मदन जी चोयल , एवं राणा बख्तावर सिंह खेल एकेडमी की समस्त टीम और सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम की पूरी टीम ने बिटिया गायत्री की उपलब्धि पर खुशी जाहिर कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपराजेय रहते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।

Recent Posts