राजपुरा (धार-मध्यप्रदेश) ग्राम राजपुरा में युवाओ द्वारा
सिर्वी युवा संगठन का गठन किया गया , जिसका मुख्य उद्देश्य गांव के युवाओं को एकता के सूत्र में बांधना ओर आपसी सामंजस्य के साथ गांव और समाज विकास हेतु आवश्यक कदम उठाना |जिसमे युवाओ ने सभी धार्मिक त्योहार और सामाजिक कार्यक्रम मिलजुल कर एकता के साथ मनाने का संकल्प लिया।
युवा संगठन के गठन के पूर्व समाज हित मे अनेक निर्णय लिए गए समाज में युवाओ ने एकता का संदेश दिया साथ ही एक संकल्प लिया गया कि कोई भी सामाजिक या धार्मिक कार्य बिना राजनीतिक भेदभाव के किया जावेगा
इस संगठन के निर्माण हेतु बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे
इस कार्यकरणी के गठन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र काग को मनोनीत किया गया एवं साथ ही रितेश राठौर,भूपेंद्र आगलेचा, गौतम हामड़, सिवा चोधरी को उपाध्यक्ष , सचिव जगदीश आगलेचा, शान्तिलाल हामड़ को बनाया गया, सह सचिव सुनील सेप्टा मनीष हामड़, कोषाध्यक्ष, अरुण चोधरी ललित सोलंकी, सह कोषाध्यक्ष, रोहित मुकाती, संजय भायल,मीडिया प्रभारी मुकेश हामड एवं दिपक भायल एवं सरंक्षक , राकेश भायल, प्रकाश राठौर, लोकेश हामड़, सन्तोष आगलेचा, को बनाया कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी गोवर्धन जी आगलेचा द्वारा सभी सदस्यों को शपथ दिलवाई गई,
*जैसे ही युवाओ द्वारा एकता की बात कही गयी पूरा सभा भवन आईमाता जी के जयकारों से गूंज उठा*
गांव में पहली बार युवाओ ने समाज की अनमोल धरोहर *सिर्वी समाज धर्मशाला* की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया इस कार्य हेतु सहयोग राशि भी युवाओ के द्वारा ही एकत्रित कर ली गई
जानकारी मीडिया प्रभारी सिर्वी मुकेश हामड ,एवं दिपक भायल राजपुरा ने दी