सीरवी इंटरनेशनल स्कूल भाकरवास ने आखिरी में 1- 0 से जीता कप 3 बार हुवा मैच ड्रा चौथी पारी में मारी बाजी

पाली जिले के बाली तहशील की राजकीय उत्कृष्ट बालिका उच्च्र प्राथमिक विध्यालय बीसलपुरा में चल रही 4 दिवसीय 64 वि पाली जिले स्तरीय अंडर 14 बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मैच खेला गया जिसमे सीरवी इंटरनैशनल भाकरवास की टीम ने मोहराई स्कूल टीम को 1 -0 से हराकर जिले स्तरीय अंडर 14 फाइनल का खिताब अपने नाम किया। बतादे की सीरवी इंटरनेशनल स्कूल भाकरवास व् मोहराई स्कूल के बिच शानदार टकर रही लगातार तीन बार मैच ड्रा होने के बाद चौथी पारी में सीरवी इंटरनेशनल स्कूल भाकरवास ने 1 – 0 से सामने वाली टीम को हरा कर फाइलन कप पर कब्जा कर लिया। टीम के साथ गये पि टी आई एवं कोच विनोद कुमार ने बताया की रविवार को फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों में शानदार टकर रही। पहला मैच 25-25 मिंट का हुवा जो टाई हो गया उंसके बाद 8 सेकेंड का 3 बार खेला गया जिसमे आखिरी राउंड में 1 गोल कर जीत हाशिल कर ली। कोच ने बताया की हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदशन किया जिसकी बदोलत हमने फाइनल मैच जीत गए । ज्ञात्व हे की इससे पहले भी हाल ही में हुई पाली जिले की बलाड़ा के सरकारी स्कूल में अंडर 15 नेहरू हॉकी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी सीरवी इंटरनैशनल स्कूल भाकरवास की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत कप अपने नाम किया था।जिनका इसी विध्यालय के 16 खिलाड़ियों का राज्य स्त्रीय लेवल चयन हुवा था। जो जयपुर में खेलने गई थी। विजेता टीम को ट्रॉफी व खिलाडियों को समानित कर मोमेंटो दिया गया

Recent Posts