बेंगलूरु। पूरा देश गणेश चतुर्थी 2019) का त्यौहार का जश्न मनाने में लगा हुआ है। भक्त बड़े ही हर्ष और उल्लास से 11 दिन तक चलने वाले इस पावन पर्व को बड़े ही धूम-धाम से मना रहे हैं। पंडालों में गणपति की प्रतिमा स्थापित कर दी गई हैं। पंडालों में गणपति बप्पा के गाने बजाए जा रहे हैं। गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर मनोरंजन जगत के लोग पीछे कैसे रह सकते हैं। गणपति बप्पा के भक्ति गानों के बिना गणेश चतुर्थी का त्यौहार अधूरा है। वही बप्पा की भक्ति में डूबा सीरवी समाज अतिबेले बेंगलुरु सीरवी समाज अतिबेले की और से गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में सीरवी समाज वडेर भवन परिसर अतिबेले में प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना की गई । अध्यक्ष मूलाराम काग ने बताया की शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ विसर्जन किया जाएगा । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष वेनाराम काग, सह सचिव किशोर चोयल, रमेशचंद गेहलोत, नेमाराम सोलंकी सही बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।