जोधपुर। मधुबन स्थित सीरवी छात्रावास, जोधपुर शहर मे दिनांक 01.09.2019 को श्री आई माताजी के 604 वें अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर सीरवी समाज जोधपुर द्वारा भादवी बीज महोत्सव हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया।
प्रतिभा सम्मान मे वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. बी.आर. चौधरी व यू.आर. चौधरी साहब का हुआ सम्मानः-
राजस्थान सरकार के परामर्श एवं चयन समिति की अभिशंषा पर राजस्थान के महामहीम राज्यपाल एवं कुलाधिपति कृर्षि विश्वविद्यालय जोधपुर महोदय ने हाल ही मे दिनांक 21.08.2019 को डॉ. बी.आर. चौधरी (श्री बगदाराम सीरवी, बर्फा) साहब को कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर का कुलपति नियुक्त किया है जो अखिल भारतीय सीरवी समाज के लिए गर्व की बात है।
इस गोरवान्वित उपलब्धि पर कृर्षि विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति महोदय “डॉ. बी.आर. चौधरी” साहब का सीरवी समाज जोधपुर की तरफ साफा व माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया तथा साथ ही राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय श्रीमान् अशोक गहलोत साहब के प्रति अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से सीरवी समाज जोधपुर ईकाई ने हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
डॉ. बी.आर. चौधरी साहब “कुलपति” पद के लिए योग्यतम शिक्षाविद्द है हम आशा करते है कि आपके योग्य नेतृत्व व प्रशासनिक दक्षता से जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय दिन दुनी व रात चौगुनी प्रगिति करेगा।
आपने उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे सर्वोच्च पद “कुलपति” का पद प्राप्त कर सीरवी समाज को गोरवान्वित किया है साथ ही अनेक बीजो पर किये गये अनुसंधान से कृर्षि क्षेत्र मे उत्पादन भी बढा है जिसके लिए सम्पूर्ण कृषक समाज आपका सदैव ऋणी रहेगा।
.
बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी (“ऑल इण्डिया रेडियो” के अधिकृत हिन्दी कॉमेन्टेटर, एथलेटिक्स मेन- मेराथन दौड़ के श्रेष्ठ खिलाड़ी एवं मंच संचालक के साथ ही अच्छे लेखक, समाज सेवी, वृक्ष प्रेमी व संगीतकार) श्रीमान् उमाराम चौधरी (सानपुरा) साहब को C.C.F. (Chief Conservator of Fotests / मुख्य वन संरक्षक) के पद पर प्रमोशन होने पर “सीरवी समाज जोधपुर” की तरफ से साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक अभिनन्दन किया गया।
समारोह मे शिक्षा के प्रोत्साहन के क्रम मे सीरवी समाज जोधपुर से नवनियुक्त, सेवानिवृत एवं पदोन्नत होने वाले सरकारी अधिकारियों / कर्मचारियों का मान-सम्मान किया गया तथा साथ ही वयोवृद्ध / वरिष्ठ नागरिक व्यापारी श्री मोटाराम जी का भी नागरिक सम्मान किया गया।
National Eligibility Entrance Test (NEET UG-2019) परीक्षा मे समस्त भारत मे “ऑल ओवर 25वी रैंक” व “OBC वर्ग मे तीसरी रैंक” प्राप्त कर अखिल भारतीय सीरवी समाज का नाम रोशन करने वाले सीरवी समाज के मेधावी छात्र श्री दीपेंद्रसिंह चोयल पुत्र श्री तेजाराम जी सीरवी वर्तमान निवासी नांदडी, बनाड़ रोड़, जोधपुर, मू.नि. बिलाड़ा के साथ ही जूनून और जज्बे के बल पर शिक्षा के क्षेत्र मे कामयाबी हासिल करने वाले विद्यार्थियों / प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
भादवी बीज महोत्सव पर श्री आईजी गेर मण्डल, सीरवी समाज जोधपुर (श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर) के सदस्यगणो (श्रीकृष्ण जी राठौड़, महेंद्र जी राठौड़, अमर जी चोयल, शेषाराम जी पंवार, चैनाराम जी राठौड़ व कल्याण जी सेपटा इत्यादि) ने गेर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी तथा नवगठित गेर मण्डल का सीरवी समाज जोधपुर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर मान-सम्मान व स्वागत किया गया।
सांस्कृति कार्यक्रम मे “एकलव्य ऐकेडमी स्कूल, प्रेम नगर, बनाड़ रोड़, जोधपुर” की बालिकाओं (पूजा, रिंकु व सुमन-चोयल परिवार) द्वारा मारवाड़ी संगीत पर शानदार घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया व उक्त बालिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हाल ही मे जोधपुर के गांधी मैदान मे जैन समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे रक्तदान सम्बन्धित सेवाओं के क्रम मे रचनात्मक / सराहनीय योगदान के लिए सीरवी समाज जोधपुर के समाज सेवी श्री ओमप्रकाश सीरवी पंवार को सम्मानित किया गया। मानव सेवार्थ / परमार्थ कार्य मे अस्मरणीय योगदान देकर सीरवी समाज को गोरवान्वित करने पर सीरवी समाज जोधपुर की तरफ से हार्दिक शुभकामनाऐं ज्ञापित कर अभिनन्दन किया गया।
(नोटः- जिन स्वजातीय बन्धुओं की पदोन्नति 2018-19 मे हुई है तथा अपरिहार्य कारणो से इस वर्ष सम्मानित नही किया जा सका उन्हे आगामी वर्ष मे सम्मानित किया जायेगा।)
प्रतिभा सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सभी ने महाप्रसादी ग्रहण की गई तथा सामाजिक आय-व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
सीरवी समाज जोधपुर द्वारा समाज विकास के क्रम मे इस वर्ष किये गये कार्यो का विवरणः-
(1) “सीरवी समाज स्वर्गाश्रम, सीवांची गेट, जोधपुर” का जिर्णोद्वार का कार्य किया गया।
स्वर्गाश्रम जिर्णोद्वार हेतु गठित उप समिति द्वारा कार्य पूर्ण होने पर आज आमसभा मे आय-व्यय ब्योरा प्रस्तुत किया व शेष बेलेन्स राशि 11,126/- (अक्षरे ग्यारह हजार एक सो छब्बीस रुपये) समाज की कार्यकारिणी के समक्ष सूपूर्द किये जो समाज के बैंक खाते मे स्वर्गाश्रम पेटे सुरक्षित रहेंगे।
स्वर्गाश्रम आय-व्यय प्रतिवेदनः-
1,35,000/- वर्ष 2011 से पूर्व जमा (उपलब्ध जानकारी के अनुसार)
94,201/- जमा 2011
13,06,077/- जमा 2018
15,35,278/- कुल जमा
1,35,000/- वर्ष 2011 से पूर्व खर्च (उपलब्ध जानकारी के अनुसार)
94,201/- खर्च 2011
12,94,951/- खर्च 2018
15,24,152/- कुल खर्च
11,126/- पोते बाकी (बेलेन्स)
(2) “सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बेंगलोर” द्वारा आयोजित नेत्रदान शिविर मे भर्ती पेसेन्टो की देखरेख एवं सेवामे जोधपुर समाज की तरफ से आर्थिक योगदान / श्रमदान कर सहयोग किया गया।
(3) ग्राम अटबड़ा मे आयोजित “अखिल भारतीय सीरवी समाज खेलकूद प्रतियोगिता” मे भाग लेने हेतु सीरवी समाज जोधपुर की वॉलीबॉल टीम का गठन किया गया जिसमे उक्त टीम उपविजेता रही तथा समारोह मे टीम का मान-सम्मान किया गया।
(4) हमारी परम्परा के अनुसार धार्मिक कार्यक्रमो एवं बेल बधावा मे पुरुष नृत्य (गेर) का अभूतपूर्व महत्व है अतः इसी क्रम मे “आईजी गेर मण्डल, जोधपुर” की स्थापना की गई। उक्त गेर मण्डल ने इसी वर्ष बेल बधावा कार्यक्रम एव भादवी बीज महोत्सव पर प्रस्तुति दी, यह हमारे रिति रिवाजो का पारम्परिक हिस्सा है।
(5) सामाजिक धरोहरो की रक्षा, सुरक्षा एवं विकास के क्रम मे नियमित देखरेख हेतु मासिक श्रमदान (माह का प्रथम रविवार “मन्दिर / सामुदायिक भवन श्रमदान दिवस” तथा अंतिम रविवार “स्वर्गाश्रम श्रमदिवस”) लागु किया गया जो नियमित सुसंचालित है।
आगामी निर्णयः-
(1) उपोक्तानुसार सीरवी समाज जोधपुर द्वारा आमराय के अनुसार सामान्य प्रोजेक्टो के साथ ही विशेषतः स्वर्गाश्रम जैसा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट सकुशल पूर्ण होने पर सभी भामाशाहो व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी तथा अब बनाड़ रोड़ पर पूर्व से प्रायोजित एवं शिलान्यासित कार्य (श्री आईमाता मन्दिर / सामुदायिक भवन) का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया।
बनाड़ रोड़ पर प्रायोजित श्री आईमाताजी के मन्दिर के क्रम मे प्रतिपरिवार निर्धारित 11,000/- रुपये अथवा मानव कल्याण की भावना से अपनी क्षमता के अनुरूप इससे अधिक भी राशि के योगदान देने की अपील की गई जिससे उक्त सामाजिक कार्य को समय पर किया जा सके।
मन्दिर आय-व्यय प्रतिवेदनः-
92,76,122/- कुल बोली
81,05,116/- नकद जमा
72,55,433/- कुल खर्च
8,49,683/- पोते बाकी रोकड़
11,71,006/- शेष बोली
20,20,689/- शेष बोली व पोते बाकी रोकड़
(2) सीरवी समाज जोधपुर की आमराय के अनुसार यह प्रस्ताव पारित किया कि अगले वर्ष भादवी बीज महोत्सव पर जिन स्वजातीय बन्धुओं के जोधपुर शहर मे स्वंय का मकान अथवा प्रतिष्ठान है वो 1000/- रुपये तथा सरकारी अधिकारी / कर्मचारी जो जोधपुर मे नियुक्त है व किराये के मकान मे रहते है वो 500/- रुपये व प्राईवट नोकरी करने वाले स्वजातीय बन्धु 250/- रुपये वार्षिक सहयोग देंगे, जिससे आगामी भादवी बीज महोत्सव के आयोजन मे आर्थिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जा सके।
भादवी बीज समारोह का मंच संचालन श्री जगदीशचन्द्र आगलेचा- उपाध्यक्ष, सीरवी समाज जोधपुर ने किया जिन्होने मंच संचालन के साथ अपने उद्दबोधन मे श्री आईपंथ के उपदेशो पर भी प्रकाश डाला व पालना हेतु निवेदन किया।
भादवी बीज महोत्सव के सफल आयोजन पर सीरवी समाज जोधपुर के अध्यक्ष महोदय श्री चैनसिंह जी गहलोत साहब ने समस्त स्वजातीय बन्धुओं को हार्दिक बधाई दी व धन्यवाद ज्ञापित किया।
धन्यवाद