मध्यभारत की सबसे बड़ी तिरुपति नर्सरी सिरलाई के संचालक, अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश के प्रांतीय महासचिव श्री लक्ष्मणसिंह जी काग बड़वाह को देश का नम्बर वन अखबार नई दुनिया (जागरण ग्रुप) के समाचार पत्र बड़वाह के संवाददाता नियुक्त होने पर अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश की ओर से बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं। नईदुनिया इंदौर कार्यालय की टीम को बहुत बहुत धन्यवाद जो बड़वाह क्षेत्र के प्रगतिशील, उन्नतिशील किसान, समाजसेवी,भामाशाह व जागरूक व्यक्ति के हाथों में प्रतिष्ठित अखबार का प्रतिनिधि बनाने के लिए बहुत बहुत पुनः धन्यवाद।
अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश के प्रांतीय महासचिव श्री लक्ष्मणसिंह जी काग
