भामाशाह द्वारा विद्यालय में दो कमरे मय् बरामदा निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

मांडा। निकटवर्ती ग्राम शेखावास के प्रवासी भामाशाह द्वारा, सोमवार को, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखावास, में, दो कमरे मय् बरामदा सहित, बनाने के लिए भूमि पूजन कर, निर्माण कार्य की शुरुआत की गई, शेखावास ग्राम पंचायत के उपसरपंच रामलाल सिरवी ने, बताया, कि, शेखावास ग्राम के शिवसागर बेरे पर रहने वाले, ताराराम हाम्बड पुत्र विरमराम हाम्बड, जिनका चेन्नई में,टी.आर.ज्वेलर्स बिजनेस है, उनको विद्यालय में,दो कमरों की आवश्यकता के बारे में बताया, जो उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया , सोमवार को शेखावास सरपंच भवानी कंवर राजपुरोहित, प्रधानाचार्य शांति लाल बेरवा, वार्ड पंच सोहनलाल गोडाणसा,नेमावन योगी, भामाशाह ताराराम व धर्मपत्नी डगरी देवी, सहित भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया, भामाशाह ने ग्राम पंचायत व विद्यालय प्रधानाचार्य को बताया कि ग्राम के विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर आप , मुझे,अवगत करवा सकते हैं, भामाशाह प्रेरक के तौर पर इन्होंने किया सहयोग, उपसरपंच रामलाल सिरवी,, समाजसेवी सज्जन सिंह राजपुरोहित, वार्ड पंच सोहनलाल गोडाणसा, प्रधानाचार्य शांति लाल बेरवा, भामाशाह ने अवगत कराया कि कमरे मय् बरामदा निर्माण में, जितना भी खर्चा लगेगा भामाशाह द्वारा वहन किया जाएगा। विधालय परिवार, ग्राम पंचायत एवं समाजसेवीयों ने, भामाशाह ताराराम हाम्बड, धर्मपत्नी डगरीदेवी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। यह जानकारी मैसूरु से रमेश चोयल ने दी +91 99865 14690

Recent Posts